Dearness Allowance Hike July 2025: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जुलाई 2025 में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance में इजाफा करने वाली है और अब इस इजाफे को लेकर आंकड़ों की स्थिति भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance Hike 4% की करने वाली है।
यह खबर सुनते ही कर्मचारी और पेंशन भोगियों के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान लौट आई है क्योंकि इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance में केवल 2% का इज़ाफ़ा करेगी परंतु 4% के हिसाब से हुई घोषणा से वेतन भोगियों को काफी राहत मिली है।
Dearness Allowance Hike July 2025
जैसा की हम सब जानते हैं हर वर्ष दो बार केंद्र सरकार केंद्र कर्मचारियों के Dearness Allowance में इजाफा करती है। यह इजाफा ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों को ध्यान में रखकर किया जाता है। हालांकि अब तक ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़े कुछ और ही स्थिति बयां कर रहे थे जिनको देखकर कहा जा रहा था कि केवल 2-3% का इजाफा होगा। परंतु अब सरकार ने 4% के हिसाब से की घोषणा कर दी है जिसकी वजह से 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत काम करने वाले लाखों केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को सीधे तौर पर वेतन में इजाफा देखने को मिलेगा।
Dearness Allowance Hike 2025 क्या महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 54% हो जाएगा?
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से मिलेगा ₹50,000 तक मूल वेतन
57% हो गया DA कर्मचारियों को मिलेगा 3 माह का एरियर
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस नए निर्णय से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। यह निर्णय महंगाई दर को ध्यान में रखकर लिया गया है जिससे केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को सीधे तौर पर लंबी राहत मिलेगी। हालांकि कहा जा रहा है कि Dearness Allowance Hike July 2025 5 जुलाई 2025 से लागू हो गई है, और कर्मचारियों के वेतन में 4% अतिरिक्त DA जोड़ा जाएगा।
वहीं कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। मतलब अब केंद्रीय कर्मचारियों का Dearness Allowance 53% से उछलकर सीधा 57% पर जा पहुंचा है अर्थात पिछले डेढ़ वर्ष में केंद्रीय कर्मचारियों के Dearness Allowance में 11% की वृद्धि हुई है जो की काफी सराहनीय कदम है।
8वां वेतन आयोग 2026 से होगा लागू
हम सब जानते हैं जल्द ही देश में 8th pay आयोग के गठन पर भी कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आएगी। 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित किया जा रहे हैं और समीक्षा भी की जा रही है परंतु 8वां वेतन आयोग 2026 के मध्य से ही लागू होगा। तब तक केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर बढ़ोतरी करनी होगी और इसी क्रम में सरकार में वर्ष 2025 के दूसरी छमाही के Dearness Allowance Hike की घोषणा कर दी है।
यह Dearness Allowance Hike 4% तक की की गई है जिससे अब कर्मचारियों को 4% ज्यादा Dearness Allowance दिया जाएगा। इस औसत बदलाव की वजह से सीधे तौर पर 48.7 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 66 लाख पेंशन भोगियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
4% प्रतिशत की बढ़ोतरी होते ही वेतन गणना किस प्रकार की जाएगी
Dearness Allowance में 4% की Hike होते ही अब Dearness Allowance 53% से सीधा 57% पर पहुंच गया है। 57 प्रतिशत Dearness Allowance होते ही वे कर्मचारी जिनका मूल वेतन पहले ₹30000 था उन्हें अब 57% की दर से 17100 का Dearness Allowance मिलेगा जिससे वेतन में सीधे तौर पर वृद्धि देखी जाएगी।
Dearness Allowance में 4% की वृद्धि केंद्रीय कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाएगी। महंगाई दर में बढ़ोतरी और आर्थिक दबाव को देखकर सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित ही सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को तत्कालीन राहत जरूर देगा।
DA Hike July 2025: जुलाई से 58% हो जाएगा महंगाई भत्ता, मिलेंगे ₹10260