Doon School Scholarship 2025-26: दून स्कूल भारत का एक जाना माना और प्रतिष्ठित विद्यालय है, जहां बच्चों के दाखिले को लेकर कई अभिभावक लालायित होते हैं। इस विद्यालय में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावक जी तोड़ मेहनत करते हैं। यहां एकेडमिक के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी छात्रों को करवाई जाती है। वहीं छात्रों को भविष्य निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के गुण भी सिखाए जाते हैं । कुल मिलाकर दून स्कूल में दाखिला लेना प्रत्येक छात्र और अभिभावक का सपना होता है । ऐसे में दून स्कूल द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को स्कूल में निशुल्क पढ़ाई उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे दून स्कूल में निशुल्क एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें उन्होंने बताया जाता है कि दून स्कूल होनहार बच्चों को निशुल्क पढ़ाई पूरी करने के लिए The Doon School Scholarship Exam उपलब्ध करवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है। इस स्कॉलरशिप में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को पहले दून स्कूल में पढ़ने का आवेदन करना होगा उसके बाद स्कॉलरशिप लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा से गुजरना होगा।
Doon School Scholarship 2025-26
दून स्कूल में आधिकारिक रूप से वह सभी छात्र जो दून स्कूल के द्वारा 20% से 120% की छात्रवृत्ति हासिल करना चाहते हैं वह दून स्कूल की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर DSSE 2025 REGISTRATION FORM आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा जो की ₹100 है । इसके पश्चात छात्रों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा देनी होगी। इसके पश्चात उत्तीर्ण्य छात्रों को दून स्कूल स्कॉलरशिप योजना से 20% से 120% की छात्रवृत्ति जीत दी जाएगी।
Doon School Scholarship 2025-26: मुख्य बातें
विषय | विवरण |
---|---|
स्कॉलरशिप का नाम | दून स्कूल स्कॉलरशिप 2025-26 |
किसके लिए | केवल लड़कों के लिए |
कक्षा | 7वीं और 8वीं |
छात्रवृत्ति राशि | 20% से 120% तक |
आवेदन शुल्क | ₹100 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों |
आधिकारिक वेबसाइट | www.doonschool.com |
संपर्क ईमेल | admission@doon.school.com |
हेल्पलाइन नंबर | 0730243991 |
Doon School Scholarship Program Benefits
दून स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत छात्र को निम्नलिखित लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे
- इस योजना के माध्यम से छात्रों को दून स्कूल में 12वीं तक निशुल्क पढ़ने का मौका दिया जाएगा।
- योजना में चयनित छात्रों को स्कूल हॉस्टल में निशुल्क रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी ।
- वहीं पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को 20 से 120% की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
Doon School Tuition Fees
- दून स्कूल के शिक्षण शुल्क की बात करें तो दून स्कूल में स्कूल फीस 11,20,000 प्रति वर्ष ली जाती है।
- वहीं दाखिला शुल्क नॉन रिफंडेबल ₹500000 तक लिया जाता है।
- इसके अलावा सिक्योरिटी डिपाजिट 550000 तक लिया जाता है ।
- वहीं इमरजेंसी फंड के रूप में छात्रों से ₹25000 तक का शुल्क भी लिया जाता है।
वह सभी छात्र जो दून स्कूल स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करते हैं और उत्तीर्ण होते हैं उन्हें इन सभी खर्चो का कोई भुगतान नहीं करना होगा बल्कि रहने और खाने के खर्चे का वहां भी दून स्कूल द्वारा किया जाएगा।
Doon School Scholarship Programme Entrance Exam Centres
दून स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के लिए निम्नलिखित केंद्र निर्धारित किए गए हैं
दून स्कूल केंपस
- कोलकाता
- जयपुर
- लखनऊ
- मुंबई
- चेन्नई
- हैदराबाद
- बैंगलोर
AICTE Scholarship 2025: स्टूडेंट्स को मिलेगी हर साल ₹25000 स्कॉलरशिप
Rajasthan Free Tablet Yojana 2025: विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री टेबलेट, जानें पूरी जानकारी
Doon School Scholarship Eligibility Criteria
दून स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत 20 से 120% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र में निम्नलिखित पात्रता मापदंड होने चाहिए
- आवेदन करने वाला छात्र भारत का निवासी होना चाहिए ।
- यह स्कॉलरशिप केवल लड़कों के लिए ही उपलब्धि कराई जा रही है।
- स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र कक्षा सातवीं आठवीं में दाखिला ले सकता है ।
- स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सांतवीं कक्षा में आवेदन करने वाला छात्र की आयु 30 सितंबर 2025 तक 11 से 12 वर्ष होनी चाहिए।
- वही आठवीं के लिए आवेदन करने वाले छात्र की आयु 30 दिसंबर 2025 से 12 से 13 वर्ष होनी चाहिए।
Doon School Scholarship Required Documents
दून स्कूल के अंतर्गत स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे
- छात्र के माता-पिता का पैन कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- छात्र का आधार कार्ड
- छात्र के शैक्षणिक दस्तावेज
- छात्र का ईमेल आईडी
- छात्र के माता-पिता का वैध मोबाइल नंबर
NVS Admission Form 2025: नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरने शुरू, डायरेक्ट करें आवेदन
Rajasthan CM Kisan 4th Installment 2025: इस दिन खाते में आएगी चौथी क़िस्त
Entrance Exam Centres For Doon School Scholarship 2025
छात्रों की सुविधा के लिए पूरे भारत में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं:
- देहरादून (Doon School Campus)
- कोलकाता
- जयपुर
- लखनऊ
- मुंबई
- चेन्नई
- हैदराबाद
- बैंगलोर
How to Apply for Doon School Scholarship 2025?
Doon School Scholarship 2025-26 आवेदन प्रक्रिया दून स्कूल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
How to Apply for Doon School Scholarship 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- आधिकारिक वेबसाइट www.doonschool.com पर जाएं।

- “Scholarship Programme 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और ₹100 का शुल्क भुगतान करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन की रसीद प्राप्त करें।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- पूरी जानकारी भरें और स्कैन की गई कॉपी को व्हाट्सएप या ईमेल से भेजें।
- ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
- रसीद की पुष्टि दून स्कूल द्वारा ईमेल या व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी।
(Important Dates)
गतिविधि | तिथि (संभावित) |
आवेदन शुरू | जून 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | जुलाई 2025 |
प्रवेश परीक्षा | अगस्त 2025 |
साक्षात्कार | सितंबर 2025 |
चयन सूची जारी | अक्टूबर 2025 |
Doon School Scholarship 2025-26 Contact Details
- 0730243991
- admission@doon.school.com
निष्कर्ष Doon School Scholarship 2025-26
इस प्रकार वे सभी छात्र जो उत्तराखंड के देहरादून के दून स्कूल में निशुल्क रूप से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं।
FAQs about Doon School Scholarship 2025-26
क्या दून स्कूल स्कॉलरशिप केवल लड़कों के लिए है?
हां, यह स्कॉलरशिप केवल लड़कों के लिए है।
स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ईमेल और मोबाइल नंबर आवश्यक हैं।
आवेदन शुल्क कितना है?
₹100 पंजीकरण शुल्क लिया जाता है।
छात्रवृत्ति अधिकतम कितनी दी जा सकती है?
अधिकतम 120% तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
क्या परीक्षा ऑनलाइन होगी?
नहीं, परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन होगी।