अब 70+ बुजुर्गों को भी मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज, जानें कैसे

New Ayushman Card Scheme Launched: आयुष्मान भारत योजना हमारे देश की एक महत्वपूर्ण योजना है । इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है ।इस योजना के अंतर्गत देश का प्रत्येक नागरिक जो आर्थिक रूप से वंचित है उन्हें निशुल्क ₹500000 तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। 

हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लाभ की सुविधा को बढ़ाने का निर्णय लिया है और अब देश भर के सभी बुजुर्ग को इस योजना से जोड़ा जा रहा है । जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत अब विभिन्न आर्थिक स्थिति और सामाजिक स्थिति वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना की जन आरोग्य योजना से जोड़ा जा रहा है और उन्हें निशुल्क 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।

New Ayushman Card Scheme Launched अब 70+ बुजुर्गों को मिलेगा ₹5 लाख का मुफ्त इलाज

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना को अब उत्तराखंड सरकार संपूर्ण राज्य में लागू करने वाली है । उत्तराखंड सरकार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस आयुष्मान भारत योजना की जन आरोग्य योजना को संपूर्ण उत्तराखंड के बुजुर्गों के लिए जारी करने वाली है जिसमें उत्तराखंड के सभी बुजुर्गों को आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उत्तराखंड के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है । जानकारी के लिए बता दे उत्तराखंड राज्य में इस योजना में 5 अंक 37 लाख परिवार शामिल हैं और राज्य के सभी बुजुर्गों को जल्द ही इसमें शामिल किया जाएगा। लाभार्थियों के आंकड़े में वृद्धि होगी और 70 वर्षीय सभी बुजुर्गों को इस कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी।

लॉन्च टाइमलाइन

चरणसमय सीमा (अनुमानित)
केंद्र ने विस्तार स्वीकृत11 सितम्बर 2024
राज्य में योजना जारीजून–जुलाई 2025
फर्स्ट फेज शिविर शुरूजुलाई 2025
कार्ड वितरण शुरूअगस्त–सितम्बर 2025
प्राथमिक रिपोर्टजनवरी 2026

उत्तराखंड के प्रत्येक बुजुर्ग को मिलेगी उत्तम और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

जैसा कि हम सब जानते हैं 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बना रहता है । ऐसे में बुजुर्ग  बढ़ती उम्र की वजह से विभिन्न बीमारियों के शिकार बनते हैं इन सभी बुजुर्गों की तरफ सामाजिक दायित्व निभाते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार अब कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

ताकि देशभर के सभी 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को नया आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा सके जो प्रत्येक बुजुर्ग को बिना किसी  आर्थिक और सामाजिक भेदभाव के दिया जाएगा। इस योजना का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले पप्रत्येक बुजुर्ग उठा सकेंगे और बढ़ती आयु के दौरान विभिन्न रोगों और विभिन्न प्रकार के हेल्थ पैकेजेस निशुल्क रूप से प्राप्त कर सकेंगे।

बुजुर्गो के घर जाकर की आवेदन प्रक्रिया पूरी

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक बुजुर्ग को अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में कैशलेस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें बुजुर्गों को हेल्थ चेकअप से लेकर विभिन्न प्रकार शारीरिक तथा मानसिक रूप परामर्श भी दिए जाएंगे।  वहीं बुजुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं का भी इस योजना में पूरा ध्यान रखा जाएगा । इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य सरकार नए आयुष्मान कार्ड बनाने की तैयारी आरंभ कर चुकी है ।

राज्य के प्रत्येक बुजुर्ग को इस योजना का लाभार्थी बनाने के लिए राज्य सरकार विभिन्न प्रकार के शिविर भी लगाने वाली है । वही कहा जा रहा है कि राज्य सरकार अशक्त बुजुर्गों के घर में जाकर ही उनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाली है ताकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाने का मौका मिल सके।

केंद्र सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार देगी स्वास्थ सुविधाओं को नया आयाम

उत्तराखंड  सरकार राज्य के प्रत्येक बुजुर्ग के लिए अब कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रही है । केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का संपूर्ण लाभ उत्तराखंड सरकार अपने राज्य के प्रत्येक बुजुर्गों को उपयुक्त करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई इस बुजुर्ग इलाज योजना को राज्य के लिए वरदान बताया है और इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के बुजुर्गों को मिलने वाले फायदे की जानकारी भी उपलब्ध कराई है ।

जल्द ही उत्तराखंड राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है और अलग-अलग चरणों में अलग-अलग जोन में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाली है ताकि प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक बुजुर्ग को जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नया आयुष्मान कार्ड दिया जा सके और आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड जोड़े जा सके ताकि प्रत्येक बुजुर्ग को बिना किसी और सुविधा के जरूरत के समय इलाज की सुविधा मिल सके।

Maharashtra Pink E Rickshaw Scheme 2025-26 जाने 10,000 से अधिक महिलाओं को मिलेगा सीधा लाभ

PM Jan Dhan Yojana 2025 – खाताधारक को मिलेंगे 10,000 रुपये

निष्कर्ष New Ayushman Card Scheme Launched

कुल मिलाकर आयुष्मान भारत योजना के इस जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को जोड़ा जाएगा जिससे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ कम हो जाएगा और केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ अब संपूर्ण उत्तराखंड के बुजुर्गों को मिल सकेगा।  उम्मीद की जा रही है कि इस योजना को जल्द ही राज्य में शुरू किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया बिना किसी और सुविधा के गठित की जा सकेगी।

govtschemes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *