ये 5 Prestigious Foreign Universities भारत में Campus खोलने को तैयार 1

New Campus by 5 Prestigious Foreign Universities: भारत में उच्च शिक्षा क्षेत्र में लगातार क्रांतिकारी बदलाव होता जा रहा है। National education Policy के अंतर्गत अब कई विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में कैंपस स्थापित करने की भी अनुमति मिल चुकी है। यह नई पॉलिसी न केवल भारतीय छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराएगी बल्कि उनके लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए मार्ग भी खोलेगी। बता दें भारत में जल्द ही 5 प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय एवं  कैंपस खुलने वाले हैं जिनके बारे में आज के इस लेख में हम आपके संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराएंगे। यह कैंपस फिलहाल नवी मुंबई में विकसित हो रहे इंटरनेशनल एजुकेशन हब का हिस्सा होंगे।

जैसा कि हमने बताया भारत में जल्द ही पांच विदेशी विश्वविद्यालय के कैंपस खुलने वाले हैं। यह New Campus मुख्यतः यूनाइटेड किंगडम अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और इटली के प्रमुख संस्थाओं के द्वारा खोले जाएंगे। फिलहाल यह केंपस मुंबई में विकसित हो रहे इंटरनेशनल एजुकेशन हब के अंतर्गत खोले जाएंगे जिसमें 2026 से Entrance Exams भी आरंभ हो जाएगी।

New Campus
New Campus by 5 Prestigious Foreign Universities

New Campus in India

इस New Campus के माध्यम से भारतीय छात्रों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसकी वजह से छात्र अब भारत में रहकर ही इंटरनेशनल शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे इससे उनका विदेशी शिक्षा का हासिल करने का सपना तो पूरा होगा ही साथ ही पैसों की भी बचत होगी।

8th Pay Commission के अंतर्गत 2.86 गुना फिटमेंट फैक्टर को मिली हरी झंडी!

SSC CGL Registration 2025 Starts at ssc.gov.in, Last Date – 4 जुलाई!

भारत में कौन से 5 विदेशी विश्वविद्यालय खुलने वाले हैं?

जैसा कि हमने बताया नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत भारत सरकार ने 5 वैश्विक विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान कर दी है। लेटर आफ इंटेंट के अंतर्गत यह स्पष्ट किया गया है कि यह 5 विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना New Campus खोल सकते हैं। यह कैंपस अगले 18 महीनों के अंतर्गत खुल जाएंगे अर्थात दिसंबर 2026 से यहां पर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

 इन कैंपस संस्थाओं के नाम इस प्रकार से हैं :-

  • यूनिवर्सिटी आफ यॉर्क (यूके)
  • यूनिवर्सिटी का एबरडीन (यूके )
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया  (पर्थ)ऑस्ट्रेलिया
  • इलिनॉइस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आईआईटी (शिकागो)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ यूरोप  दी डिजाइन (इटली)
  • बता दें मुंबई के साथ-साथ इनके केंपस चेन्नई में भी खुलने वाले हैं हालांकि इसके लिए अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Plan and fee structure for opening these campuses

यह New Campus फिलहाल महाराष्ट्र के नवी मुंबई में खोले जा रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार और City and Industrial Development Corporation द्वारा नवी मुंबई में एज्युसिटी तैयार की जा रही है। इस Educity के लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में यह अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह शिक्षा केंद्र एयरपोर्ट के पास ही विकसित किए जाने वाले हैं ताकि छात्रों को सुविधाजनक यातायात भी मिल सके।

बात करें Fees structure की तो इन विश्वविद्यालय की फीस विदेश की तुलना में 30% तक कम होगी। वहीं इसकी डिग्री भारत में ही हासिल की जा सकेगी इसके लिए छात्रों को विदेशी यात्रा का खर्च भी नहीं करना होगा और वही विदेश के रहने खाने के खर्च की भी बचत होगी।

What will be the benefits of opening these universities?

  • इन New Campus के भारत में खुलते ही छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा भारत में ही प्राप्त होगी।
  • अन्य देशों के छात्र भी विदेशी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत की तरफ आकर्षित होंगे जिससे ग्लोबल एक्स्पोज़र बढ़ेगा।
  • इन विश्वविद्यालयों के निर्माण की वजह से भारत के छात्रों को शोध के अवसर भी मिलेंगे जिसमें विदेशी विश्वविद्यालय सहयोग करेंगे।

Form 16 New Update – वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर, होगा पहले से ज्यादा स्मार्ट और विस्तृत!

Is a US Recession really coming?- What it means for India and your wallet?

  • छात्रों को ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा।
  • इस महत्वपूर्ण फैसले की वजह से भारत का शिक्षा स्तर तो बेहतर होगा ही छात्रों की एजुकेशन क्वालिटी में भी इजाफा होगा।
  • देश के बड़े शहरों में इन वैश्विक विश्वविद्यालय के कैंपस खोले जाने की वजह से यहां अन्य निवेशक भी आकर्षित होंगे।
govtschemes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *