PM Fasal Bima Yojana 2025

PM Fasal Bima Yojana 2025: नए साल के शुरू होते ही केंद्र सरकार ने नई योजनाओं की झड़ी लगनी शुरू कर दी है । वहीं सरकार पुरानी योजनाओं में भी हर संभव संशोधन कर रही है ताकि देश के हर क्षेत्र में कार्यरत हर जरूरतमंद व्यक्ति को संभावित लाभ उपलब्ध कराया जा सके । इसी क्रम में साल का पहला दिन 1 जनवरी 2025 किसानों के नाम रहा।  बता दें इस दिन मोदी सरकार ने साल का सबसे बड़ा ऐलान कर दिया है अर्थात साल के पहले दिन पर ही केंद्र सरकार ने डायअमोनियम फास्फेट पर सब्सिडी देने की घोषणा कर दी है वही साथ ही साथ फसल बीमा योजना को भी एक वर्ष के लिए आगे बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।

किसानों की फसलों को मिलेगी अब अतिरिक्त सुरक्षा

जी हां , जैसा कि हमने आपको बताया यह नया साल किसानों के नाम रहने वाला है क्योंकि साल के पहले दिन ही केंद्र सरकार ने किसानों के नाम पर एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है।  केंद्र सरकार ने डायअमोनियम फास्फेट पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है । वहीं कैबिनेट मिनिस्ट्री के साथ मिलकर फसल बीमा को लेकर भी आंबटन राशि के बढ़ोतरी पर प्रस्ताव पारित कर दिया है । केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले से जहां किसानों को फसल बीमा की सुरक्षा मिलेगी वहीं उन्हें डीएपी जैसे उर्वरक पर अतिरिक्त सब्सिडी प्राप्त होगी जिससे कम लागत पर बेहतरीन फसल सुनिश्चित हो पाएगी।

PM Fasal Bima Yojana 2025
PM Fasal Bima Yojana 2025

DAP उर्वरक की उपलब्धि होगी आसान सरकार ने आंबटित किया DAP खरीद का बजट

मोदी सरकार द्वारा हाल ही में गठित की गई कैबिनेट मीटिंग के दौरान डायअमोनियम फास्फेट उर्वरक की खरीद के लिए 3850 करोड रुपए तक का एकमुश्त विशेष पैकेज आंबटित किया गया है। अर्थात आने वाले समय में सरकार 3850 करोड़ की डाई अमोनियम फास्फेट खाद खरीद कर किसानों में वितरित करने वाली है। यह खाद किसानों को सब्सिडाइज दरों पर दी  जाएगी या नही इसपर फिलहाल कुछ तय नही किया गया है परन्तु इस मुख्य फैसले का एकमात्र उद्देश्य किसानों को निर्बाध रूप से डीएपी उपलब्ध कराना है ताकि इस उर्वरक का इस्तेमाल कर किसान अपनी फसल में बढ़ोतरी कर सके।

बता दे डीएपी की 50 किलो की एक बोरी फिलहाल बाजारों में 1350 रुपए में मिल रही है वही आने वाले समय में जब सरकार इस खाद पर सब्सिडी देगी तो उम्मीद की जा रही है कि खाद के दामों में कमी की जाएगी । हालांकि बाजारी उतार-चढ़ाव की बात करें तो वैश्विक बाजार और भू राजनीतिक तनाव के चलते खाद की कीमतें कम ज्यादा हो रही है हालांकि फिलहाल केंद्र सरकार ने आंबटित राशि से डीएपी का स्टॉक खरीद कर लिया है और DAP के वितरण को सुनिश्चित कर दिया है ताकि प्रत्येक किसान को भरपूर मात्रा में DAP मिल सके क्योंकि पिछले कुछ समय से किसान डीएपी ना मिलने की शिकायत कर रहे थे।

PM Fasal Bima Yojana 2025: एक वर्ष की बढ़ोतरी

1 जनवरी 2025 के दिन सरकार ने PM Fasal Bima Yojana 2025 को 1 साल और आगे बढ़ा दिया है । मतलब अब यह योजना 2025-26 के लिए भी जारी रखी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत आंबटन राशि को भी बढ़कर 69515.71 करोड़ कर दिया गया है । मतलब अब वे सभी किसान जो आने वाले समय में फसल बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं और अपनी फसल को प्राकृतिक आपदा और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से सुरक्षित करना चाहते हैं उन्हें वर्ष 2025-26 के अंतर्गत भी संपूर्ण कवर उपलब्ध करवाया जाएगा।

Atal Pension Yojana 2025: 60 की उम्र के बाद पाएं ₹5000 तक मासिक पेंशन, जानिए पूरी योजना की डिटेल

Atal Pension Yojana 2025: 60 की उम्र के बाद पाएं ₹5000 तक मासिक पेंशन, जानिए पूरी योजना की डिटेल

अब मिलेगा इन राज्य के किसानों को भी फसल बीमा का कवरेज

वहीं अब फसल बीमा योजना के कवरेज क्षेत्र में भी बदलाव करने का निर्णय पारित किया गया है। बता दें आने वाले समय में PM Fasal Bima Yojana 2025 को 23 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जाने वाला है। इस योजना के कवरेज को बढ़ाने के पश्चात अब लगभग सभी राज्य के किसान इस योजना का फायदा उठा सकेंगे । इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह सभी किसान जिनकी फसल खराब मौसम या अप्रत्यक्षित घटनाओं की वजह से खराब हो जाती है उन्हें उनकी फसल के नुकसान की भरपाई की जा सके।

फसल बीमा में जोड़ी गई नई कंडीशन अब मिलेगा किसानों को ज्यादा फायदा

PM Fasal Bima Yojana 2025 में अब नए क्लोज को भी शामिल कर दिया गया है । अब सरकार किसानों को फसल बीमा योजना के माध्यम से उत्पादन प्रभावित होने पर भी नुकसान की भरपाई करने वाली है । मतलब अब बुवाई के समय ज्यादा गर्मी या सर्दी की वजह से यदि उत्पादन पर असर पड़ता है तो सरकार इसका खामियाजा भी किसानों को उपलब्ध कराएगी। हालांकि भरपाई के अनुपात को हिमालय और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90 :10 का रखा गया है जबकि अन्य राज्यों के लिए यह अनुपात 50:50 का रखा गया है।

NPS Vatsalya Yojana 2025: बच्चों के रिटायरमेंट की तैयारी अभी से, जानें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी

Ladli Behna Yojana 25th Installment: जारी हुई क़िस्त, खाते में आये 1250 रुपये, मिलेगा अलग से बोनस

कृषि तकनीकी विस्तार के लिए भी बजट हुआ जारी

DAP सब्सिडी और फसल बीमा योजना के अलावा केंद्र सरकार ने एक और नया निर्णय कृषि तकनीक को बढ़ावा देने के लिए लिया है। इस नए निर्णय के अंतर्गत केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी सुविधा को बढ़ावा देने के लिए करीबन 824.77 करोड रुपए का कोष बनाने का निर्णय भी पारित कर चुकी है । अर्थात आने वाले समय में केंद्र सरकार किसानों को कृषि से संबंधित नवीन तकनीक प्रदान करने वाली है जिसमें किसानों को कृषि में किए गए नए अनुसंधान और नए आविष्कारों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

निष्कर्ष: PM Fasal Bima Yojana 2025

कुल मिलाकर वर्ष 2025 के पहले दिन पर ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर दी है जिससे आने वाले वर्ष में किसानों को सीधे तौर पर काफी सुविधा प्रदान की जाएगी । एक ओर जहां उन्हें नवीन तकनीक से जोड़ा जाएगा वहीं PM Fasal Bima Yojana 2025 के ज्यादा कवरेज और अतिरिक्त आंबटन की सुरक्षा भी मिलेगी।  वहीं खेती के लिए आवश्यक उर्वरक डीएपी की उपलब्धि भी सरकार द्वारा सुनिश्चित करवाई जाएगी।

govtschemes.co

FAQs: PM Fasal Bima Yojana 2025

PM Fasal Bima Yojana 2025 को कब तक बढ़ाया गया है?

केंद्र सरकार ने PM Fasal Bima Yojana 2025 को एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है, यानी अब यह योजना 2025-26 तक लागू रहेगी।

PM Fasal Bima Yojana 2025 के लिए कुल आवंटन राशि कितनी की गई है?

सरकार ने इस योजना के लिए ₹69,515.71 करोड़ का आवंटन किया है, जो पहले की तुलना में अधिक है।

DAP खाद पर किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी?

केंद्र सरकार ने DAP (डायअमोनियम फास्फेट) पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। हालांकि सब्सिडी की अंतिम दर अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इससे खाद की कीमतों में कमी आने की संभावना है।

क्या DAP उर्वरक की कीमतों में कमी आएगी?

जी हां, सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि डीएपी खाद की कीमत में कमी आएगी। फिलहाल 50 किलो की बोरी ₹1350 में मिल रही है।

क्या सभी राज्यों के किसान अब फसल बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे?

सरकार ने इस योजना को 23 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे अब अधिकांश राज्यों के किसान इसका लाभ ले सकेंगे।

बीमा क्लेम भरपाई का अनुपात क्या रहेगा?

हिमालय और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 90:10 का अनुपात रखा गया है जबकि अन्य राज्यों के लिए 50:50 अनुपात निर्धारित किया गया है।

PM Fasal Bima Yojana 2025 में क्या नया बदलाव किया गया है?

अब PM Fasal Bima Yojana 2025 में उत्पादन प्रभावित होने की स्थिति (जैसे अत्यधिक सर्दी या गर्मी) को भी बीमा कवरेज में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *