SSC GD Constable Result 2025 Link: नाम से चेक करें एसएससी रिजल्ट

SSC GD Constable Result 2025 Link: SSC GD Constable Recruitment written examination में लाखों अभ्यर्थी अपने SSC GD Constable Result 2025 Link का इंतजार कर रहे हैं। एसएससी जल्द ही GD Constable Result 2025 जारी कर सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए नामांकित व्यक्ति का रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थियीं को लिखित परीक्षा (सीबीटी) में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, और उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगी।

जीडी भर्ती के अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस सेना (सीएपी) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), राइफल्स असम में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सोल्जर्स के पद शामिल होंगे। SSC GD Constable vacancies 2025 में बम्पर भर्ती जारी किया है। पहले रिक्तियों की संख्या 39,481 थी, जिसकी अब 53,690 हो गई है।

SSC GD Constable Result 2025 Link
SSC GD Constable Result 2025 Link

SSC GD Constable Exam 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। वहीं, इस SSC GD Exam 2025 Result जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिर शारीरिक परीक्षण में शामिल होना होगा। SSC GD Exam में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। वहीं, बाकी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को 25 प्रतिशत और अन्य विद्यार्थियों को 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

SSC GD Constable Qualifying Marks 2025

उम्मीदवारों को CBT परीक्षा में न्यूनतम निम्नलिखित अंक लाने होंगे:

  • सामान्य वर्ग: 30%
  • BC/EWS वर्ग: 25%
  • SC/ST/अन्य: 20%

SSC GD Constable Result 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातिथि
परीक्षा तिथि4 फरवरी से 25 फरवरी 2025
उत्तर कुंजी जारीमार्च 2025 (संभावित)
रिजल्ट घोषितजून 2025 (संभावित)
PET/PST टेस्टरिजल्ट के बाद जल्द

SSC GD Constable Result 2025 Link

OverviewDetails
Exam nameConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF
OrganisationStaff Selection Commission (SSC)
Posts NameConstable (GD)
Official websitessc.nic.in.
Number of Posts53,690
Departments NameCentral Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination – 2025

SSC GD Constable Vacancy Details

  1. BSF – 16,371 posts
  2. CISF – 16,571 posts
  3. CRPF – 14,359 posts
  4. SSB – 902 posts
  5. ITBP – 3468 posts
  6. AR – 1865 posts
  7. SSF – 132 posts
  8. NCB – 22 posts

NEET PG Exam 2025 Postponed, ऑफिसियल नोटिस जारी, न्यू एग्जाम डेट्स

Doon School Scholarship 2025-26, दून स्कूल में निशुल्क पढ़ने का मौका

SSC GD Expected Cut Off 2025 (अनुमानित)

श्रेणीकटऑफ (अनुमानित)
General142-148
OBC135-140
SC125-130
ST118-125
EWS130-135

SSC GD Constable Result 2025

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
ssc 1 min
SSC GD Constable Result 2025 Link: नाम से चेक करें एसएससी रिजल्ट 4
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिये गये रिजल्ट टैग पर क्लिक करना होगा।
Untitled design 3 min
SSC GD Constable Result 2025 Link: नाम से चेक करें एसएससी रिजल्ट 5
  • इसके बाद आपको SSC GD Constable Result 2025 Link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन SSC GD Constable Result 2025 PDF फाइल खुलेगी।
  • अब आप (Ctrl+F) रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप SSC GD Constable Result 2025 PDF File Download कर लें।

SSC GD Result 2025 में आगे क्या?

रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को PET और PST के लिए कॉल लेटर मिलेगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने के बाद मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंत में CBT में प्राप्त अंकों के आधार पर Final Merit List तैयार होगी।

SSC GD 2025 Selection Process

सीबीटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Measurement Test (PST) के लिए बुलाया जाएगा। PET PST में पास होने वालों को मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। PET PST केवल अर्हक होगा। केवल पीईटी पीएसटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी –

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)।
  • चिकित्सा परीक्षा (एमई)।
  • अंतिम चयन।

AICTE Scholarship 2025: स्टूडेंट्स को मिलेगी हर साल ₹25000 स्कॉलरशिप

Rajasthan 5th Result 2025 Name Wise: राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी, नाम से करें चेक

govtschemes.co

FAQs about SSC GD Constable Result 2025

रिजल्ट देखने के लिए क्या-क्या चाहिए?

आपका रोल नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए।

रिजल्ट के बाद कौन सा चरण होगा?

रिजल्ट के बाद PET (शारीरिक दक्षता) और PST (शारीरिक मापदंड) परीक्षा आयोजित की जाएगी।

SSC GD में कितनी कुल भर्तियां हैं?

इस साल कुल 53,690 पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या PET और PST में नंबर जुड़ते हैं?

नहीं, ये केवल क्वालिफाइंग होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top