TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: TSDPL अर्थात टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा देशभर के मेधावी छात्रों के लिए SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP का संचालन किया जा रहा है । TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देशभर के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग परिवारों के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ताकि वह बेहतर व उच्च शिक्षण हासिल कर सके। TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 के माध्यम से डिप्लोमा/ ITI कोर्स में अध्यनरत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जहां छात्रों को ₹50,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है जिससे छात्र अपने डिप्लोमा या ITI जैसे कोर्स का अध्ययन पूरा कर सकते हैं।
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025
Tata Steel downstream Product Limited द्वारा शुरू की गई TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 का लाभ जमशेदपुर ,कलिंगनगर ,पंतनगर, फरीदाबाद ,पुणे ,चेन्नई ,टाडा और कोलकाता इन शहरों में रहने वाले छात्रों को ही दिया जाता है । इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि इन शहरों में रहने वाले वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है वह अपना उच्च शिक्षण पूरा कर सके और डिप्लोमा या डिग्री जैसे कोर्सेज पूरा कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सके।
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: तिथि विवरण
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई इस सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रियाएं जल्द ही जारी हो जाएगी । इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के पश्चात स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करना होगा।
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: पात्रता मापदंड
TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सबसे पहले अपने पात्रता मापदंड जांचने होंगे जो कि इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं। इस योजना में केवल जमशेदपुर, कलिंग नगर पंतनगर ,फरीदाबाद ,पुणे ,चेन्नई ,टाडा और कोलकाता इन शहरों के निवासी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जो डिप्लोमा कोर्सेज में अध्ययन कर रहे हैं अथवा मान्यता प्राप्त ITI संस्थान से फिटर, इलेक्ट्रिकल वेल्डर ,सुरक्षा इत्यादि में डिग्री कोर्स पूरा कर रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक छात्र को कक्षा 10 वीं में कम से कम 50% अंक होने जरूरी है। इस योजना के अंतर्गत वे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख से कम हो। वही इस योजना के अंतर्गत टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी के बच्चे एवं BUDDY4STUDY के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ , विकलांग विद्यार्थियों ,अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के माध्यम से चयनित शहरों के खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी जाती है।
Free Laptop 2025 List: 10वीं 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, अपना नाम लिस्ट में देखें
TS Inter 1st and 2nd Year Supplementary Results 2025 (Declared) Direct Link to Check
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: लाभ
इस योजना के माध्यम से चयनित छात्रों को एक वर्ष के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति छात्रों को केवल शैक्षिक खर्चों का भुगतान करने के लिए दी जाती है। जानकारी के लिए बता दे यह केवल वन टाइम्स स्कॉलरशिप है जिसमें नवीनीकरण नहीं किया जा सकता।
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: चयन प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात आवेदकों को बहुचरणीय प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। जिसमें सबसे पहले उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय स्थिति के आधार पर एक सूची तैयार की जाती है। चयनित उम्मीदवारों से टेलिफोनिक साक्षात्कार लिया जाता है। टेलिफोनिक साक्षात्कार में बेहतर परफॉर्म करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है और उसके पश्चात शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को TSDPL पैनल द्वारा चुना जाता है और उन्हें स्कॉलरशिप का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: आवश्यक दस्तावेज
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे
- छात्र की दसवीं की मार्कशीट
- छात्र का 10वीं और 12 वीं का प्रमाण पत्र
- छात्र का पहचान प्रमाण पत्र
- छात्र वर्तमान में जिस कोर्स को पूरा कर रहा है उसका दाखिला पत्र
- छात्र का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- छात्र का बैंक खाता विवरण छात्र
- यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- छात्र यदि विशेष जाति से आता है तो जाति प्रमाण पत्र
- छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो और वैध मोबाइल नंबर
West Bengal Internship Scheme 2025: जानिए लाभ, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और सम्पूर्ण जानकारी
₹5 Lakh Loan Lakhpati Didi Yojana: सरकार दे रही 5 लाख का लोन, बिना ब्याज
TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025: आवेदन प्रक्रिया
- TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को BUDDY4STUDY के पोर्टल पर जाना होगा।

BUDDY4STUDY के पोर्टल पर सबसे पहले छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण पूरा करते ही छात्र TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप 2025 के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं। इस विकल्प पर क्लिक करते ही उनके सामने एक नया पेज आ जाता है। इस पेज पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने के पश्चात छात्र APPLY NOW केविकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात छात्रों को आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद छात्रों को नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए एक बार फिर से फॉर्म और दस्तावेज की समीक्षा करनी होगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
निष्कर्ष: TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025
इस प्रकार वे सभी छात्र जो टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025 का लाभ उठाना चाहते हैं वह स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं।
FAQs: TSDPL SILVER JUBILEE SCHOLARSHIP 2025
TSDPL सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप 2025 क्या है?
यह टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (TSDPL) द्वारा शुरू की गई एक स्कॉलरशिप योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को डिप्लोमा या ITI कोर्स के लिए ₹50,000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
कौन-कौन से शहरों के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं?
केवल निम्नलिखित शहरों के निवासी छात्र इस योजना के लिए पात्र हैं:
जमशेदपुर, कलिंगनगर, पंतनगर, फरीदाबाद, पुणे, चेन्नई, टाडा और कोलकाता।
इस योजना के तहत कितनी राशि की स्कॉलरशिप मिलती है?
चयनित छात्रों को ₹50,000 तक की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है, जो कि केवल शैक्षणिक खर्चों के लिए उपयोग की जा सकती है।
क्या यह स्कॉलरशिप हर साल रिन्यू की जा सकती है?
नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल वन टाइम दी जाती है और इसका नवीनीकरण (renewal) नहीं होता।
क्या 12वीं पास छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?
हाँ, बशर्ते छात्र डिप्लोमा या ITI कोर्स में नामांकित हो और अन्य पात्रता शर्तें पूरी करता हो।
क्या टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, TSDPL और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।