Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025: देवभूमि उत्तराखंड की सरकार ने उत्तराखंड के बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर एक महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है। उत्तराखंड सरकार ने साफ तौर पर बताया है कि वर्ष 2025 के अंतर्गत कक्षा 6 वीं और कक्षा 9वी के छात्रों को विभिन्न प्रकार की Scholarship उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए Uttarakhand Scholarship Yojana 2025 का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश में छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
संपूर्ण उत्तराखंड के कक्षा 6 वीं तथा कक्षा 9वी के उत्तीर्ण छात्रों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभार्थी घोषित किए जाने की घोषणा की गई है। वे सभी छात्र जो कक्षा छठवीं से नौवीं के विद्यार्थी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं उन सभी को 100% Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025 Registration की सुविधा इस योजना के अंतर्गत दी जा रही है।
Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025
उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025 है। इस Medhavi Chhatra Protsahan Yojana स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वीं और 9 वीं के सभी छात्रों को Uttarakhand Chhatra Protsahan scheme का लाभ दिया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
Mukhyamantri Meghavriti Scholarship 2025 – Key Details
लेख का नाम | Mukhyamantri Meghavriti Scholarship 2025 |
लेख का प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मेघावृत्ति योजना 2025 |
योजना का प्रकार | छात्रवृत्ति |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभ | 15,000 रुपये की छात्रवृत्ति |
लाभार्थी | बिहार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र |
Amrit Yojana 2.0 – इस योजना में यूपी की महिलाओं को मिलेंगे 3000 रूपए!
Bhagya Lakshmi Yojana Registration 2025- सरकार दे रही बेटियों को ₹200000, ऐसे भरें फॉर्म!
Free Silai Machine Yojana फ्री सिलाई मशीन योजना मिलेंगे ₹15000
Medhavi Chhatra Protsahan Yojana Objective
- Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
- इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र-छात्राओं को आर्थिक सुविधा दी जा सके जिससे वह अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरी कर सके
- इस UK Medhavi Chhatra Yojana 2025 के अंतर्गत प्रत्येक छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है उन्हें ₹600 से लेकर ₹1200 की प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक मेधावी छात्र आवेदन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठा सकता है।
Medhavi Chhatra Protsahan Benefits
Medhavi Chhatra scheme 2025 Uttarakhand के मुख्य लाभ इस प्रकार से हैं :-
- इस योजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
- योजना के माध्यम से राज्य के 55000 छात्र-छात्राओं को लाभार्थी चुना जाता है जिससे संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- वहीं इस योजना की वजह से सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार देखा जा रहा है।
UK Medhavi Yojana Eligibility 2025
Uttarakhand scholarship for meritorious students 2025 में आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने होंगे
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र उत्तराखंड का छात्र होना आवश्यक है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र उत्तराखंड की किसी भी स्कूल में छठवीं से लेकर 12वीं के बीच अध्यनरत होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र को पिछली कक्षा में 75% से अधिक अटेंडेंस होनी जरूरी है।
- वहीं आवेदक का पिछली कक्षा में 60% से अधिक अंक हासिल करना आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होना जरूरी है और छात्र के पास में पारिवारिक आय प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।
- इस UK Medhavi Chhatra Yojana 2025 के अंतर्गत आवेदन छात्र का स्वयं का बैंक खाता होना आवश्यक है।
- और आवेदक छात्र के पास में केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है।
Documents Required for Uttarakhand Scholarship
Medhavi Chhatra Yojana registration 2025 करने के लिए छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज मुख्य रूप से संलग्न करने होंगे
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- आवेदन छात्र का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन छात्र का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक छात्र के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदन छात्र की पिछली कक्षा की मार्कशीट
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
- आवेदक छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
- तथा अन्य पारिवारिक दस्तावेज
Medhavi Chhatra Protsahan Yojana Uttarakhand Apply Online
- उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन (apply Medhavi Chhatra Yojana) करने के लिए आवेदक छात्रों को अपने स्कूल के प्रिंसिपल अथवा उच्च अधिकारी से संपर्क करना होगा।
- योजना के अंतर्गत किसी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन नही स्वीकारे जा रहे हैं, इसका मतलब है अभी तक इसकी कोई medhavikalyan.mp.gov.in official website जारी की गई है।

- योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकारने तक की संपूर्ण प्रक्रिया स्कूल द्वारा ही पूरी की जाएगी।
- इस योजना में आवेदन के लिए छात्रों को स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना होगा और इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर आवेदन फॉर्म (Uttarakhand merit-based scholarship form) भरना होगा।
- वही स्कूल अधिकारी को मांगे गए संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।
Medhavi Chhatra Protsahan Yojana Scholarship Details
कक्षा संख्या | स्कॉलरशिप अमाउंट |
06वी | 600 रूपये (हर महीने) |
07वी | 700 रूपये (हर महीने ) |
08वी | 800 रूपये (हर महीने ) |
09वी | 900 रूपये (हर महीने ) |
10वी | 900 रूपये |
11वी | 1200 रूपये |
12वी | 1200 रूपये |
$5000 SSA Payment Paid in Just 3 Days, Check How to Gain SSA Maximum Benefits?
SBI Clerk Mains Result 2025 Out at sbi.co.in, Final Merit List PDF Download
निष्कर्ष :-
इस प्रकार इस Uttarakhand Medhavi Scholarship 2025 के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन प्रक्रियाएं शुरू की गई है। वे सभी छात्र जो उत्तराखंड के वासी है और इस Uttarakhand Scholarship 2025 का लाभ उठाना चाहते हैं, वह जल्द ही स्कूल प्रशासन से संपर्क कर इस Medhavi Chhatra Protsahan Yojana की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं और UK Medhavi Chhatra scholarship status जान सकते हैं।
FAQ’s: Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025
Medhavi Chhatra Protsahan Yojana का बजट क्या है?
अगर पहले स्कूटी मिल चुकी है, तो बारहवीं में अच्छे अंकों के आधार पर चार हजार रुपये मिल सकते हैं।
मेधावी छात्र योजना का बजट क्या है?
अगर पहले स्कूटी मिल चुकी है, तो बारहवीं में अच्छे अंकों के आधार पर चार हजार रुपये मिल सकते हैं।
Medhavi Chhatra Protsahan छात्रवृत्ति में कितने अंक मिलते हैं?
साथ ही, विद्यार्थी ने सातवीं कक्षा में कम से कम 55% अंकों से उत्तीर्ण किया होगा।