FASTag Annual Toll Pass 2025

FASTag Annual Toll Pass 2025: भारत की सड़क परिवहन व्यवस्था में एक नया बदलाव जल्द ही लाया जाने वाला है। 15 अगस्त 2025 से देश में एक नया FASTag आधारित वार्षिक पास लागू किया जाएगा।  इस वार्षिक पास की कीमत 3000 होगी, यह घोषणा हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की है। इस घोषणा का मुख्य उद्देश्य हाईवे यात्रा को सरल और सुलभ बनाना है।

परंतु अब इस टोल के झंझट से सभी यात्रियों को रहा दी जा रही है। FASTag Annual Toll Pass व्यवस्था गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए लागू की जा रही है जिसमें कार मालिकों को टोल शुल्क में भारी राहत दी जाएगी। इस नई स्कीम के अंतर्गत वाहन चालक अब साल भर 200 यात्राओं तक बिना टोल भरे टोल गेट से गुजर सकते हैं।

FASTag Annual Toll Pass 2025
FASTag Annual Toll Pass 2025

नई fast tag आधारित वार्षिक पास

जैसा कि हमने बताया हाल ही में देश के परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक नई घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि 2025 तक देश भर में एक नया FASTag आधारित वार्षिक टोल पास लागू किया जाएगा। FASTag Annual Toll Pass हाईवे यात्रा को और ज्यादा सुलभ और किफायती बनायेगा। FASTag Annual Toll Pass की कीमत ₹3000 प्रति वर्ष होगी जो केवल गैर कमर्शियल वाहनों के लिए ही लागू किया जा रहा है।  पास की वैधता एक साल की होगी अर्थात एक साल में टोल पास लेने के बाद यात्री 200 यात्राएं बिना किसी टोल टैक्स भर कर सकता है।

इस नई नीति के क्या लाभ होंगे

  • इस नई नीति की वजह से यात्रियों के खर्चे में भारी बचत होगी।
  • मतलब हर महीने Toll Pass खरीदने के झंझट से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा।
  • साथ ही ऐसे यात्री जो हर साल 200 यात्राएं करते हैं उन उन्हें करीबन 1 हजार रुपए की बचत इस टोल पास को खरीदने की वजह से दिखाई देगी।
  • वहीं बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना, टोल टैक्स भरना इत्यादि जैसे झंझटों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
  • FASTag Annual Toll Pass खरीदने के बाद गैर कमर्शियल वाहन चालकों को बिना लाइन में रूके सफर करने की छूट दी जाएगी ।
  • वहीं एक बार पास लेने के बाद इसे बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं।
  • एक ही बार पास लेने के पश्चात यह पास NHAI आर राजमार्ग यात्रा ऐप पर रजिस्टर हो जाएगी ताकि आपके द्वारा की गई यात्राओं को ट्रैक किया जाए और जरूरत पड़ने पर टैक्स टोल टैक्स काटा जाए।

Atal Pension Yojana 2025: 60 की उम्र के बाद पाएं ₹5000 तक मासिक पेंशन, जानिए पूरी योजना की डिटेल

One Nation One Time: पूरे भारत में एक समान समय प्रणाली लागू करने की दिशा में बड़ा कदम

यह पास कहां लागू मानी जाएगी

FASTag Annual Toll Pass देश के नेशनल हाईवे और क्लोज टोल स्लोटिंग में मान्य मानी जाएगी।  अर्थात देश भर के सारे नेशनल हाईवे टोल प्लाजा इस स्कीम के अंतर्गत आएंगे।  साथ ही क्लोज्ड टोल सिस्टम जैसे कि ऐसे टोल सिस्टम जहां एंट्री एग्जिट चक्र को एक ट्रिप माना जाता है वहां यह पास मान्य मानी जाएगी ।  बता दे यह पास राज्य मार्ग या प्राइवेट स्टेट एक्सप्रेस के लिए लागू नहीं मानी जाएगी।

इस पास का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है

  • इस पास को सबसे पहले यात्रियों को राजमार्ग यात्राएप्प या NHAI ऐप से खरीदना होगा।
  • यात्री FASTag खाते में इस वार्षिक पास को खरीद सकते हैं जिसमें सीधा साल भर का रिचार्ज कर इसे एक्टिवेट किया जा सकता है।
  • एक्टिव होने के बाद से ही यह पास लागू मानी जाएगी जो 1 साल के लिए वैध होगी जिसके अंतर्गत 200 ट्रिप्स किये जा सकेंगे ।
  • जैसे ही आपके इस पास पर कोई ट्रिप होगी वह ट्रिप आपके अकाउंट में काउंट हो जाएगी।
  • 200 ट्रिप पूरा होने पर अथवा 1 साल पूरा होने पर यह फास्ट ट्रैक चार्जिंग खत्म हो जाएगा जिसे आपको फिर से रिचार्ज करना होगा।
govtschemes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *