Samsung Tri Fold Smartphone 2025: स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में क्रांति लाने वाली कंपनी सैमसंग एक बार फिर से नया इतिहास रचने की तैयारी में है। जल्द ही सैमसंग डुएल फोल्ड डिवाइसेज की तरह ही Samsung Tri Fold Smartphone ( tri fold devices) लॉन्च करने वाली है।
Samsung Tri Fold Smartphone की पहली झलक सैमसंग ने 1UI 8 BETA अपडेट के जरिए पेश भी कर दी है। बता दे यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें फोन तीन हिस्सों में फोल्ड होता है। जिसे G FOLD डिजाइन भी कहा जा रहा है। यह केवल डिजाइन में ही अव्वल नहीं बल्कि इसका परफॉर्मेंस, डिस्प्ले साइज़, कैमरा सेटअप, भी NEXT GEN अनुभव देने वाला है।
Samsung Tri Fold Smartphone 2025
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सैमसंग ने अभी तक Samsung Tri Fold Smartphone के लॉन्च की कोई घोषणा सामने नहीं लाई है। परंतु सैमसंग की लीक हुई एनीमेशन फाइल के अनुसार यह डिवाइस दो हिंग्स के जरिए इनवर्ड फोल्ड होगा और एक बड़ी टैबलेट जैसी स्क्रीन दमदार प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा से लैस होगा। सैमसंग का यह नया Samsung Tri Fold Smartphone तकनीकी और इनोवेशन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।
PM SVANidhi Scheme 2025 भारत के माइक्रो और स्ट्रीट वेंडर्स का मार्गदर्शन
तीन फोल्ड की खासियत
बात करें इस नई Samsung Tri Fold Smartphone लॉन्च की तो सैमसंग शायद इसे गैलेक्सी G4 या मल्टीफोल्ड 7 नाम देने वाला है। यह डिवाइस तीन पैनल से फोल्डेबल होगा। इसके फोल्डिंग मेकैनिज्म की यदि चर्चा की जाए तो दो इंटरनल हिंग्स की अंदर की ओर फोल्ड होंगे। इसके बाएं पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, सेंटर पैनल में कवर डिस्प्ले जिसमें सेल्फी कैमरा होगा और जब डिवाइस बंद हो जाएगा तब यह सेल्फी कैमरा काम में आएगा। वही दाएं पैनल में साधारण बैक कवर होगा।
बता दे Samsung Tri Fold Smartphone के अंतर्गत दोनों फोल्ड ही अलग-अलग साइज के दिए गए हैं ताकि कैमरा फोल्ड करते समय यूजर गलती ना करें और सही तरह से कैमरा फोल्ड हो जाए जिससे स्क्रीन स्ट्रेस ना हो और कैमरा पैनल क्षतिग्रस्त ना हो।
आईए जानते हैं Samsung Tri Fold Smartphone के स्पेसिफिकेशन के बारे में
सैमसंग के इस नए G FOLD फोन स्क्रीन 9.9 से 10 इंच की होगी जो बड़े टैबलेट की तरह अनुभव देगी। कवर स्क्रीन 6.5 इंच का होगा जो मध्य पैनल का साइज होगा। इस फोन में ट्रिपल रियर मुख्य कैमरा होगा और फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा से सेल्फी ली जा सकेगी। बात करें इस Samsung Tri Fold Smartphone के चिपसेट की तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 पर आधारित इस फोन का चिपसेट रखा गया है। फोन में 16GB रैम और 1 टेराबाइट तक स्टोरेज की संभावना होने वाली है। इस फोन का डिजाइन लाइटवेट और स्ट्रैंथ से भरपूर होगा। वहीं फास्ट चार्जिंग बैटरी का सपोर्ट मिलेगा।
PM Jan Dhan Yojana 2025 – खाताधारक को मिलेंगे 10,000 रुपये
Ujjwala Gas Scheme 2025 – एलपीजी गैस सिलेंडर वालों के लिए आई खुशखबरी, अब बचेगा और भी ज्यादा पैसा!
Samsung Tri Fold Smartphone लॉन्च और बुकिंग
Samsung Tri Fold Smartphone सितंबर 2025 तक ऑफीशियली लॉन्च कर दिया जाएगा और दिसंबर 2025 तक फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Samsung Tri Fold Smartphone की कीमत 2.5 लाख से 2.9 लाख के बीच होने वाली है। प्रारंभिक रूप से यह फोन केवल कोरिया और चीन में ही उपलब्ध होगा। परंतु समय के साथ इसे वैश्विक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि शुरुआत में उत्पादन संख्या लिमिटेड रखी जाएगी और मांग बढ़ने पर ही इस फोन का प्रोडक्शन गति पकड़ेगा।
कुल मिलाकर सैमसंग का यह G FOLD या MULTIFOLD 7 फोन एक अद्भुत अनुभव वाला फोन साबित होने वाला है। इसके स्पेसिफिकेशंस तो दमदार होंगे ही और प्रीमियम कीमत पर मिलने वाला यह Samsung Tri Fold Smartphone तकनीकी दिशा में भी नई नींव रखेगा। हालांकि फिलहाल इस फोन के लुक ,लॉन्च और बुकिंग हेतु कोई विवरण जारी नहीं किया गया है परंतु माना जा रहा है कि सितंबर 2025 तक फोन के लॉन्च की स्थिति और बुकिंग की स्थिति साफ कर दी जाएगी।