Amrit Yojana 2.0

Amrit Yojana 2.0: उत्तर प्रदेश सरकार ने पेयजल की महत्वता को देखते हुए Amrit Yojana 2.0 का संचालन शुरू किया था। इसी अमृत योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में भी घरों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वहीं लोगों को जल संरक्षण और साफ पेयजल की महत्वता तथा आवश्यकता के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है । इस संदर्भ में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में महिला मित्रों की नियुक्ति की जा रही है।

यह सभी महिला मित्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को Amrit २ . Yojana 2.0 से जोड़ने का काम कर रही हैं । इस Amrit 2.0 Scheme के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए झील, तालाब विकसित किये जा रहे हैं वही अमृत सरोवर योजना का संचालन भी किया जा रहा है।

Amrit Yojana 2.0
Amrit Yojana 2.0

Amrit Yojana 2.0

सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में Amrit Yojana 2.0 के संचालन के लिए महिला मित्रों की नियुक्ति की जा रही है। महिला मित्रों को इस योजना के कुशल संचालन हेतु ट्रेनिंग भी दी जा रही है और उसके साथ ही इन महिला मित्रों को प्रत्येक सप्ताह ₹3000 का मानदेय भी दिया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस Amrit Yojana 2.0 के अंतर्गत शासन 166 अमृत सरोवरों का पुनर्विवादन भी कर रही है । वहीं जल संरक्षण और जल के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान भी चल रही है । इस पूरे अभियान के अंतर्गत महिला मित्र का सक्रिय योगदान सुनिश्चित किया जा रहा है । जिसके माध्यम से विभिन्न महिला मित्रों की नियुक्ति की जा रही है और उन्हें उचित मानदेय भी दिया जा रहा है।

$1800 Stimulus Payment 2025 for Newborns, Check Eligibility, Tax Credits, and Payment Details

SBI Clerk Mains Result 2025 Out at sbi.co.in, Final Merit List PDF Download

महिलाओं को मिल रहा 3000 रुपये का लाभ

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विभिन्न निकायों में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के माध्यम से पानी की जांच के लिए केमिकल किट, प्रशिक्षण शिविरों आयोजन और विभिन्न प्रकार के जागरूकता कैंप आयोजित किया जा रहे हैं ।

यह पूरा संचालन अमृत 2.0 की महिला मित्रों द्वारा किया जा रहा है । इस संपूर्ण संचालन में महिला समूह की नियुक्ति की जा रही है और इस नियुक्ति के अंतर्गत प्रत्येक महिला मित्र को एक सप्ताह के लिए ₹3000 का मानदेय दिया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत जुड़ी प्रत्येक कार्यकारी महिला मित्र को उसके बैंक खाते में भत्ते का भुगतान किया जा रहा है जिससे कि महिलाओं को पारिश्रमिक बिना किसी झंझट के मिल सके।

अमृत 2.0 में महिलाओं की भागीदारी

अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत नियुक्त की गई सभी महिला मित्रों को प्रशिक्षण किट के लिए भी ₹3000 की धनराशि दी जा रही है। वहीं उन्हें उनके द्वारा सुनियोजित तरीके से किए जाने वाले काम के बारे में भी समझाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे Amrit Yojana 2.0 के अंतर्गत नियुक्त महिलाओं को 7 दिनों के भीतर प्रशासन को पूरे काम की रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी।

इसी काम के अंतर्गत यदि किसी कार्यकर्ता से कोई लापरवाही हो जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। कुल मिलाकर अमृत 2.0 योजना संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पीने युक्त पेड़ जल की उपलब्धता और जल संरक्षण की दृष्टि से शुरू की गई योजना है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार इस पूरी योजना के अंतर्गत महिलाओं की राय को काफी महत्वता दे रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार यह जानती है कि प्रत्येक महिला जल संरक्षण के इस अभियान की अध्यक्ष बने और महिलाओं की अध्यक्षता में ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इस अमृत 2.0 योजना का संचालन किया जा सके ताकि पूरी योजना में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जल संरक्षण और पैर जल उपलब्धि सुनिश्चित हो सके।

Up में पेयजल और जल संरक्षण अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार अमृत 2.0 के अंतर्गत 24000 करोड रुपए की लागत से प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेयजल सीवर के साथ शहरों में ,पार्कों में भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।वहीं पीने के पानी की गुणवत्ता पर  नज़र रखने के लिए लैब भी निर्माण किया जा रहे हैं ।

कुल मिलाकर पूरे उत्तर प्रदेश में एड़ी चोटी का जोर लगाकर पीने के पानी की सुव्यवस्था बनाए रखने और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अमृत 2.0 योजना का संचालन किया जा रहा है। वहीं इस योजना के अंतर्गत महिलाओं की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है । इस योजना में भागीदार महिलाओं को मेहनताना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।  कुल मिलाकर वे सभी महिलाएं जो प्रदेश में पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने तथा पीने के पानी की उपलब्धता बनाए रखने के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी उपलब्ध करा रही है उन्हें सरकार की ओर से ₹3000 का मानदेय भी दिया जा रहा है।

Amrit Yojana 2.0 Benefits to be Given

इस योजना का उद्देश्य देश के 4,700 शहरी स्थानीय निकायों के सभी घरों में पीने का पानी पहुंचाना है। इसके तहत शहरों में 2.68 लाख नल कनेक्शन लगाए जाएंगे और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का 100% कवरेज किया जाएगा। इस योजना से देश के शहरी क्षेत्रों में लगभग 10.5 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। अमृत 2.0 योजना के तहत सतही और भूजल निकायों के संरक्षण और कायाकल्प को बढ़ावा दिया जाएगा।

साथ ही, नई वैश्विक तकनीकों और कौशल का लाभ उठाने के लिए जल प्रबंधन और प्रौद्योगिकी उप-मिशन में डेटा आधारित शासन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के तहत “पेयजल सर्वेक्षण” शुरू किया जाएगा जो शहरों में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद करेगा। अमृत 2.0 योजना के लिए सरकार द्वारा 2.87 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

State Wise Allocation Of Scheme

State/UTCategoryCentral fund allocation for projectsCentral fund allocation for A&OE 
1ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDSUT351.14
2ANDHRA PRADESH 3,158102.62
3ARUNACHAL PRADESHNE2257.31
4ASSAMNE77025.02
5BIHAR 2,62085.14
6CHANDIGARHUT1705.52
7CHHATTISGARH 1,29442.05
8DADRA – NAGAR HAVELI & DAMAN – DIUUT300.97
9DELHIUT2,88093.58
10GOA 852.76
11GUJARAT 4,500146.22
12HARYANA 1,49448.55
13HIMACHAL PRADESHHimalayan State2528.19
14JAMMU AND KASHMIRUT85627.82
15JHARKHAND 1,17838.28
16KARNATAKA 4,615149.96
17KERALA 1,37244.58
18LADAKHUT1244.03
19LAKSHADWEEP*UT20.06
20MADHYA PRADESH 4,045131.44
21MAHARASHTRA 9,285301.71
22MANIPURNE1695.49
23MEGHALAYANE1103.57
24MIZORAMNE1424.61
25NAGALANDNE1755.69
26ODISHA 1,36344.29
27PUDUCHERRYUT1504.87
28PUNJAB 1,83359.56
29RAJASTHAN 3,530114.71
30SIKKIMNE401.30
31TAMIL NADU 4,935160.36
32TELANGANA 2,78090.33
33TRIPURANE1565.07
34UTTAR PRADESH 8,145264.67
35UTTARAKHANDHimalayan State58218.91
36WEST BENGAL 3,650118.60
Grand Total 66,7502,169.00

Rare Buffalo Nickel Worth $15.8M, What makes this nickel so special

Trump Vs Harvard: Can Student Trust The U.S. Anymore? One Day It’s “Welcome” The Next Day It’s “Blocked”

निष्कर्ष: Amrit Yojana 2.0

कुल मिलाकर Amrit Yojana 2.0 उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए एक लाभकारी योजना सिद्ध हो रही है जहां वे अपने घरों में शुद्ध पीने युक्त पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवा रही है वही साथ ही साथ सरकार को इस काम मे सहयोग कर  ₹3000 का मानदेय अभी प्राप्त कर पा रही हैं।

govtschemes.co

FAQ’s: Amrit Yojana 2.0

अमृत 2 क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार अमृत 2.0 योजना की गतिविधियों को तेज करने के लिए अपने खजाने से अतिरिक्त धनराशि देगी।.

क्या अमृत मिशन 2.0 है?

अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0 योजना को 1 अक्टूबर 2021 को शुरू किया गया था, जो वर्ष 2022–2022 से वर्ष 2025–2026 तक चलेगा।.

योजना का पूरा नाम क्या है?

अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) का पूरा नाम है।.

Amrut योजना की शुरुआत कब हुई?

माननीय प्रधानमंत्री जी ने 25 पांच पर मिशन (अमृत) का शुभारंभ किया।. 2015 में किया गया था।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *