Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन

Scholarship Schemes for 12th Pass Students 2025: देशभर के सभी राज्यों के कक्षा 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं। ऐसे में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा का सपना देखते हैं और उच्च शिक्षा हासिल करना इतना आसान नहीं है। कई सारे छात्र बड़े और प्रोफेशनल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं जिसकी वजह से आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ छात्रों को अपने सपनों का गला घोटने पड़ता है तो कुछ विभिन्न प्रकार के लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि देशभर में ऐसी कई सारी Scholarship Schemes है जो 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को उच्च कॉलेज में पढ़ने की पूरी संधि प्रदान करती हैं।

आज के इस लेख में हम इन्हीं सारी Scholarship Schemes का विवरण लेकर उपस्थित हुए हैं, जहां हम बताएंगे 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र कौन सी Scholarship Schemes हेतु आवेदन कर सकते हैं और उस स्कॉलरशिप का उन्हें क्या लाभ होगा। यह Scholarship Schemes सरकार और निजी संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही है जिसमें लड़के, लड़कियां, विकलांग छात्र, ओबीसी, जनरल जैसे विभिन्न श्रेणी के छात्र आवेदन कर सकते हैं और विभिन्न राशि की स्कॉलरशिप प्राप्त कर उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025

12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण

1. Inspire Scholarship 2025

वे सभी छात्र जो 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए इंस्पायर Scholarship Schemes हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस Scholarship Schemes के अंतर्गत केवल छात्र छात्राओं को ही सम्मिलित किया जाता है जहां छात्रों को 80000 रुपए तक की Scholarship Schemes प्रदान की जाती है। हालांकि इस Scholarship Schemes को हासिल करने के लिए छात्र का कक्षा 12वीं में टॉप 1% प्रतिशत स्थान प्राप्त करना अथवा  JEE/NEET में शीर्ष 10000 रैंक हासिल करना आवश्यक है।

image 17
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन 7

2. AICTE Pragati Scholarship 2025

 AICTE अर्थात ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन जो देश भर की तकनीकी पाठ्यक्रम को संचालित करता है वह सभी छात्र जो 12वीं के बाद AICTE के तकनीकी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वह इस Scholarship Schemes के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह Scholarship Schemes केवल लड़कियों के लिए संचालित की जाती है जहां आवेदक छात्र को ₹50000 तक सालाना की Scholarship Schemes की जाती है। इस Scholarship Schemes को हासिल करने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा में प्रथम डिग्री से उत्तीर्ण होना जरूरी है।

image 21
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन 8

 वहीं छात्र की पारिवारिक वार्षिक 8 लाख से कम होने जरूरी है।

3. Central Sector Scheme Scholarship 2025

केंद्रीय क्षेत्र Yojana छात्रवृत्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति है। यह छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों को प्रदान की जाती है। इस छात्रवृत्ति में ऐसे छात्र जो 12वीं में 80% से अधिक अंक लेकर उत्पन्न हुए हैं उन्हें ग्रेजुएशन के लिए 10000 हर साल और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 20000 हर साल दिए जाते हैं। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी जरूरी है । इस छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रियाएं नेशनल Scholarship Schemes पोर्टल पर आरंभ हो चुकी है

4. Maulana Azad National Scholarship 2025

मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदायों के लिए संचालित विशेष छात्रवृत्ति है। यह छात्रवृत्ति मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों को दी जाती है जहां 12वीं में 55% अंक लेकर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को 12000 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।इस Scholarship Schemes का लाभ लेने के लिए आवेदक के पारिवारिक वार्षिक का 1.5 लाख से कम होनी जरूरी है। वहीं आवेदक का कक्षा 12वीं में 55% अंक होना आवश्यक है। यह स्कॉलरशिप buddy4study या मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

image 24
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन 9

5. Foundation for Excellence Scholarship 2025

 फाऊंडेशन फॉर एक्सीलेंस छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए संचालित की जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं परंतु इंजीनियरिंग चिकित्सा या कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस Scholarship Schemes के अंतर्गत छात्र की पढ़ाई का पूरा खर्चा फाउंडेशन द्वारा उठाया जाता है। फाऊंडेशन फॉर एक्सीलेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों का चयन उनकी आर्थिक स्थिति और उनके कक्ष 12वीं के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

BYPL Sashakt Scholarship 2025: जाने पात्रता मापदंड, लाभ, दस्तावेज, चयन प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी

Rhodes Scholarship Application Form 2025, Check Eligibility, Application Process and Benefits, Apply Now , Last Date- 23 July

How to Apply for All These Scholarships

  • इन सभी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्र बड़ी फॉर स्टडी पोर्टल पर जा सकते हैं अथवा नेशनल Scholarship Schemes पोर्टल पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।
image 18
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन 10
  •  जहां छात्रों को सभी Scholarship Schemes के पात्रता मापदंड ध्यान से पढ़ते होंगे और वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर आवेदन Filling form होगा।
image 20
Scholarship Schemes For 12th Pass Students 2025: सरकार दे रही ₹10 हजार से लेकर ₹80 हजार तक की स्कालरशिप, डायरेक्ट करें आवेदन 11
  •  आवेदन फॉर्म भरने के साथ छात्रों को अपने सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  •  कुछ छात्रवृत्तियों के लिए छात्रों की लिखित परीक्षा गठित की जा सकती है जिसका विवरण छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हो जाएगा।
govtschemes.co

FAQs: Scholarship Schemes for 12th Pass Students 2025

क्या ये सभी स्कॉलरशिप स्कीम्स पूरे भारत में लागू हैं?

हां, इन सभी स्कॉलरशिप स्कीम्स को पूरे भारत में लागू किया गया है। कुछ स्कीम्स जैसे Central Sector Scheme और INSPIRE Scholarship पूरे देश के छात्रों के लिए हैं, जबकि कुछ स्कीम्स जैसे AICTE Pragati केवल खास वर्गों (जैसे लड़कियों) के लिए हैं।

एक छात्र एक साथ कितनी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है?

छात्र एक से अधिक स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन चयन होने की स्थिति में वह एक ही स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेगा (क्योंकि अधिकांश स्कॉलरशिप्स में ड्यूल बेनिफिट की अनुमति नहीं होती)।

क्या प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं?

आमतौर पर स्कॉलरशिप का परिणाम आवेदन की अंतिम तिथि के 2–3 महीने बाद घोषित होता है। राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे छात्र के बैंक खाते में भेजी जाती है।

स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाए तो क्या करें?

यदि आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, तो आप लॉगिन करके फॉर्म को एडिट कर सकते हैं। यदि फॉर्म सबमिट हो चुका है, तो संबंधित स्कॉलरशिप पोर्टल की हेल्पलाइन या ईमेल सपोर्ट से संपर्क करें।

क्या इन स्कॉलरशिप्स में इंटरव्यू या परीक्षा होती है?

कुछ स्कॉलरशिप्स में केवल मेरिट और आर्थिक स्थिति के आधार पर चयन होता है। परंतु कुछ स्कॉलरशिप्स जैसे FFE या अन्य निजी संस्थानों द्वारा दी जाने वाली स्कीम्स में इंटरव्यू या टेस्ट हो सकता है।

Leave a Comment