शेफाली जरीवाला की मौत की वजह – एंटी ऐजिंग दवाइयां? ये गलतियां आप न करें

Shefali Jariwala Death Reason: 27 जून 2025 का दिन बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए एक बहुत ही दुखद दिन साबित हुआ। इस दिन अचानक ही मॉडल-अभिनेत्री और कांटा लगा गर्ल के रूप में जानी जाने वाली शेफाली जरीवाला का देहांत हो गया। मात्र 42 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली जरीवाला इस दुनिया को अलविदा कहकर हमेशा के लिए दूर चली गई । हालांकि शुरुआती जांच में उनकी मृत्यु का कारण पता नहीं चल पा रहा था परंतु बाद में यह पता लगा कि शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आया था।

शेफाली की मृत्यु (Shefali Jariwala Death) के बाद में उनका पोस्टमार्टम किया गया साथ ही उनके घर से फॉरेंसिक टीम ने कई दवाइयां भी बरामद की। शेफाली जरीवाला के घर पर मिली दवाइयों में से कुछ एपिलेप्सी की दवाइयां थी और उनमें से कई सारी दवाइयां एंटी एजिंग दवाइयां थी। अर्थात शेफाली लंबे समय से बुढ़ापे को कंट्रोल करने की दवाई ले रही थी। इनमें कई प्रकार के सप्लीमेंट्स और इंजेक्शन भी थे। बता दे जानकारों का मानना है कि शेफाली जरीवाला की मौत कार्डियक अरेस्ट से जरूर हुई है पर यह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) इन एंटी ऐजिंग दवाइयों (anti aging drugs) की वजह से ही हुआ है।

शेफाली जरीवाला की मृत्यु से कई सारे लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। खासकर ऐसे लोग जो लाइफस्टाइल को लेकर विभिन्न प्रकार के उत्पादन इस्तेमाल कर रहे हैं। जी हां, शिवानी जारी वाला जवान दिखाई देने के लिए कई प्रकार की सप्लीमेंट्स, एंटी एजिंग दवाईयाँ anti aging drugs, विटामिन इंजेक्शंस,ड्रीप इत्यादि ले रही थी वह भी बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के। जी हां, रिपोर्ट की माने तो शेफाली जरीवाला के घर से कई एंटी एजिंग दवाइयां, स्किन ग्लो सीरम ,इंजेक्शन,ड्रिप इत्यादि बरामद हुए हैं जो की रक्तचाप और एलर्जिक रिएक्शंस के लिए जाने जाते हैं।

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत की वजह?

इस प्रकार के एंटी एजिंग दवाइयां और इंजेक्शन का सेवन हमेशा जानकारी के परामर्श में ही करना चाहिए। एंटी एजिंग दवाइयां और इंजेक्शंस बिना परामर्श एलर्जिक रिएक्शन कर सकता है। इनके सेवन से रक्तचाप में भी बदलाव हो जाता है। इसके अलावा कई लोग विटामिन C, ग्लो ड्रिप का भी इस्तेमाल करते हैं। यह इन ड्रिप तत्कालीन ऊर्जा तो प्रदान करती है परंतु इनकी वजह से शरीर पर कई विपरीत प्रभाव भी दिखाई देते हैं।

Nikon Scholarship Yojana Form: 12वीं पास को 1 लाख की स्कॉलरशिप, भरें फॉर्म

UP DElEd Result 2025 Link, डाउनलोड करें 2nd and 4th सेमेस्टर मार्कशीट

उपवास के दौरान इन दवाइयां का सेवन बना मौत की वजह – Shefali Jariwala Death

एक रिपोर्ट की माने तो शेफाली जरीवाला की ने मृत्यु के दिन उपवास रखा था क्योंकि उनके घर में सत्यनारायण की पूजा थी। सत्यनारायण की पूजा के चलते दिन भर उपवास के बाद शेफाली जरीवाला ने खाली पेट इन एंटी एजिंग दवाइयों का सेवन किया था और इंजेक्शन भी लिया था। कहा जा रहा है कि खाली पेट दवाइयों के सेवन की वजह से एलर्जिक रिएक्शन हुआ जिसकी वजह से उनका बीपी काफी गिर गया, चक्कर आने लगे और वह कॉलेप्स हो गई। रिपोर्ट की माने तो शेफाली ज़रीवाला ने दोपहर को एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था जिसकी वजह से उनकी की धड़कन की गति भी प्रभावित हुई।

चिकित्सक का परामर्श लेना बहुत जरूरी

 यदि आप भी एंटी एजिंग दवाइयां अथवा इंजेक्शंस लेना चाहते हैं तो आप सभी के लिए जरूरी है कि आप इस बारे में किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श लें क्योंकि यह सारी सप्लीमेंट्स और इंजेक्शन विभिन्न प्रकार के केमिकल्स से बनाई जाती है जो शरीर में जाकर विभिन्न प्रकार के साइड इफेक्ट दिखा सकती है। आप यदि ऐसे किसी लाइफस्टाइल का पालन कर रहे हैं या इंस्टेंट ग्लो के लिए ऐसे किसी इंजेक्शन या दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आप सभी के लिए भी जरूरी है कि समय रहते ही सावधान हो जाए और इन सारी दवाईयां और इंजेक्शन हो के एक साथ सेवन से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें।

CCMT Special Round 1 Seat Allotment Result 2025 – Check Full Counselling Schedule @ccmt.admissions.nic.in

MP Anganwadi Recruitment 2025: 19,503 पदों पर भर्ती, 12वीं पास महिलाएं जल्द करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा Selection

ध्यान रखने योग्य तथ्य

 शेफाली जरीवाला की आकस्मिक मृत्यु हमें यह सीखाती हैं कि हमें जवान और हेल्दी रहने के लिए अच्छा आहार लेना चाहिए।  योग और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।  एंटी एजिंग दवाई, ग्लोइंग इंजेक्शन या ड्रिप का इस्तेमाल बिना डॉक्टर के परामर्श के ना करें।  किसी भी प्रकार की सप्लीमेंट के सेवन से पहले विशेषज्ञों का परामर्श ले।  यूट्यूब ,इंस्टाग्राम तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्फ्लुएंसर के दिए गए सुझाव के झांसे में ना आए बल्कि प्रमाणित डॉक्टर से ही उचित सलाह ले।

govtschemes.co

Leave a Comment