DA Hike July 2025: सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता किसी खुशखबरी से काम नहीं होता है। हर 6 माह में बढ़ने वाला यह महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए एक राहत की तरह आता है। यह उनके मासिक आय को बढ़ाता है जिसकी वजह से उन्हें हर 6 महीने के बाद आर्थिक वृद्धि प्राप्त होती है जिससे चलते उनकी क्रयशक्ति तो बढ़ती ही है। साथ ही सरकार पर उनका विश्वास पहले से ज्यादा और मजबूत हो जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2025 के अंतर्गत दूसरी छमाही के संशोधन पर भी विचार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि आने वाले समय में महंगाई भत्ता 55% से सीधा 58% हो जाएगा।
महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर की जाती है। ऐसे में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स के जून तक के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि महंगाई भत्ते में अब 3% की वृद्धि की जानी चाहिए। बता दे यदि 3% की वृद्धि होती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% पर पहुंच जाएगा। हालांकि जानकारो माने तो वर्ष 2025 के अंतर्गत महंगाई भत्ता प्रतिशत 4% तक बढ़ाया जाना चाहिए परंतु कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स इसे 3% बढ़ाने की ओर इशारा कर रहे हैं।
DA Hike July 2025: जुलाई से 58% हो जाएगा महंगाई भत्ता
इस वर्ष महंगाई भत्ता काफी कम दर से आगे बढ़ रहा है। जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते में केवल 2% का इजाफा किया गया था जिसके चलते महंगाई भत्ता 53% से 55% पर पहुंच गया और अब दूसरी छमाही के महंगाई भत्ते में केवल 3% का इजाफा होगा जिससे महंगाई भत्ता 55% से 58% पर पहुंचेगी। वहीं महंगाई भत्ते के भुगतान के अलावा कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी चुकाया जाएगा। अप्रैल, मई और जून के 3 माह के एरियर भुगतान साथ ही वेतन में बढ़ोतरी की यह खुशखबरी जल्द ही कर्मचारियों को मिलने वाली है।
SASSA SRD R370 Grant July 2025: Payment Dates, Status Check & Eligibility
$500 Canada Housing Benefit in 2025: One‑Time Rent Support, Payment Date And Eligibility
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58% पर पहुंचता है तो कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हो जाएगी। वह कर्मचारी जिनकी सैलरी ₹40000 है 55% महंगाई भत्ते के अनुसार उन्हें अब तक 22000 रुपए मिल रहे थे। वहीं महंगाई भत्ता यदि 58% पर पहुंच जाएगा तो उन्हें 23,200 का वेतन मिलेगा मतलब आने वाले समय में 3% की वृद्धि होने पर कर्मचारियों को ₹1200 ज्यादा वेतन प्राप्त होगा। यह नया वेतन 1 जुलाई 2025 से कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस वृद्धि की वजह से न केवल कर्मचारी बल्कि पेंशन भोगियों को भी सीधा लाभ होगा।
कर्मचारी और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होती है तो यह महंगाई भत्ता सीधा 58% पर पहुंच जाएगा। 58% तक का यह महंगाई भत्ता कर्मचारियों को काफी राहत देगा न केवल कर्मचारी बनाकर पेंशन भोगी भी इसका लाभ प्राप्त करेंगे। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के साथ सरकार 3 महीने के एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों को करेगी। हालांकि अभी तक 8 वें वेतन आयोग के गठन पर कोई नियम पारित नहीं किया गया है ऐसे में 7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत ही वृद्धि के नियमों को मान्य माना जाएगा।
$300 Canada Federal Payment in 2025: What You Need to Know
CPP OAS GIS June 2025 Payment Coming on 26th June 2025, Eligibility & How to Claim?