Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025: तमिलनाडु सरकार द्वारा नाल मुधलवन योजना संचालित की जा रही है। Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 राज्य के छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आयोजित की गई है।Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत छात्रों को करियर के प्रति सजग बनाया जा रहा है।Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 में छात्रों को उनकी क्षमताओं का एहसास दिला कर उन्हें व्यावहारिक रूप से सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत राज्य सरकार सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों तथा कॉलेज के लाखों छात्रों को रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रम में दक्ष बना रही है।Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत छात्रों को कौशल प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, लैंग्वेज स्किल ट्रेनिंग ,कैरियर मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संसाधन प्रदान कर रही है।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षिक रूप से कामयाब नहीं बनाना बल्कि उन्हें व्यावसायिक मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। पढ़ाई के बाद छात्र बिना किसी दुविधा के बेहतर करियर प्राप्त कर सके इसके लिए उन्हें समय रहते ही ट्रेन किया जा रहा है। आमतौर पर देखा जा रहा है कि कई छात्र पढ़ाई के बाद ही यह निर्धारित करते हैं कि उन्हें कौन से करियर को चुनना चाहिए जिसके बाद वह नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। सही समय पर नौकरी न मिलने की वजह से छात्र पद से भटक जाते हैं और गलत आदतों में लिप्त हो जाते हैं।
इन्हीं सारी परेशानियों से मुक्ति का रास्ता Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 यानी ‘मैं हर क्षेत्र में अग्रणी हूं’। इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है उन्हें फ्री कोचिंग प्रदान की जा रही है,उन्हें उनके चुनिंदा विषयों में ट्रेन किया जा रहा है और उन्हें मेंटरशिप दी जा रही है ताकि वह बेहतर करियर की ओर अग्रसर हो सके।
आइए Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के बारे में विस्तार से जानते हैं
बता दे नाल मुधलवन तमिलनाडु सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्किल डेवलपमेंट और करियर गाइडेंस योजना है। Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा लांच किया गया है। यह योजना तमिलनाडु के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल कॉलेज में संचालित की जा रही है ताकि यहां पढ़ने वाले छात्रों को उद्योग से जुड़े। यहां उन्हें कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके ताकि छात्र समय रहते ही अपना संपूर्ण विकास कर आगे की तैयारी कर सके और आत्मनिर्भर बन सकें।
Karnataka Griha Jyoti Scheme 2025: जानिए कैसे 90 यूनिट से कम बिजली खपत पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 यूनिट
Thalliki Vandanam Scheme 2025, Get ₹15,000 Eduational Support – Eligibility & Apply Online
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025: मुख्य उद्देश्य
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 काम के माध्यम से छात्रों को सॉफ्ट स्किल तकनीकी कौशल जैसे प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहे हैं जहां वे कम्युनिकेशन स्किल, साक्षात्कार स्किल सीख रहे हैं। कोडिंग रोबोटिक जैसा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 में छात्रों को करियर गाइडेंस भी दिया जा रहा है जहां छात्रों की साइकोलॉजी उनके करियर काउंसलिंग और प्रतियोगी स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के माध्यम से छात्रों को अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी ट्रेन किया जा रहा है ताकि छात्र वैश्विक मंच के लिए तैयार हो सके। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विदेशी भाषाएं जैसे कि जर्मन फ्रेंच जापानी भाषाओं में भी ट्रेन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत छात्र का समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाता है जिससे छात्रा आत्मविश्वास से भरपूर रहे।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025: प्रमुख विशेषताएं
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 में मार्केट के अनुसार पाठ्यक्रमों को ढाला जा रहा है जहां स्किल मैपिंग तकनीक इस्तेमाल की जा रही है और छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार ही पाठ्यक्रम प्रदान किया जा रहे हैं।Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025के अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों को बुलाया जाता है और वर्कशॉप आयोजित किए जाते हैं।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के माध्यम से ऑनलाइन और ई लर्निंग कोर्सेज भी संचालित किया जा रहे हैं जहां 2000 से ज्यादा केंद्र और 300 से ज्यादा करियर विकल्प ऑनलाइन उपलब्ध है। Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद इंटर्नशिप भी प्रदान की जाती है। इस योजना में उम्मीदवारों का निरंतर रिव्यू किया जाता है समय-समय पर असेसमेंट गठित किया जाता है और उनमें जरूरत पड़ने पर सुधार भी किया जाता है।
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025: पाठ्यक्रम
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत अलग-अलग स्ट्रीम के आधार पर पाठ्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जैसे कि इंजीनियरिंग, कला ,विज्ञान ,पॉलिटेक्निक ,आईटीआई ,फार्मेसी और चिकित्सा विज्ञान, इन पाठ्यक्रमों के अंतर्गत छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम को चुनकर उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है और भविष्य में बेहतर कैरियर तलाश सकता है।
कौन से कॉलेजेस Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 का लाभ प्रदान कर रहा है?
तमिलनाडु के निम्नलिखित कॉलेज नान मुधलवन योजना का लाभ प्रदान कर रहे हैं
- भरथियार विश्वविद्यालय
- पेरियार विश्वविद्यालय
- ट्रिनिटी कॉलेज फॉर वूमेन
- अग्नि कॉलेज फॉर टेक्नोलॉजी
- तिरुवनलूर विश्वविद्यालय
- मुरुगप्पा पॉलिटेक्निक कॉलेज
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 में कौन सम्मिलित हो सकता है
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 के अंतर्गत पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन तमिलनाडु का निवासी होना चाहिए। आवेदक तमिलनाडु में ही अध्यनरत होना जरूरी है । आवेदक की आयु 15 से 25 वर्ष होनी जरूरी है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूल के 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र अथवा कॉलेज में 12वीं ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
UPSC करने वाले छात्रों को क्या सहायता मिलती है
इस योजना के अंतर्गत तमिलनाडु सरकार करीबन 1000 ऐसे उम्मीदवारों का चयन करती है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं और योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने के उचित लाभार्थी है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र यदि प्रीलिम्स की तैयारी कर रहा है तो उन्हें प्रिलिम्स की तैयारी करने पर हर माह 7500 की राशि दी जाती है। मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र को ₹25000 की राशि एकमुश्त प्रदान की जाती है।
वहीं ऐसे छात्र जो मेंस में उत्तीर्ण हो चुके और अब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं उन्हें ₹50000 की राशि दी जाती है। वर्ष 2025 में नान मुधलवन योजना के अंतर्गत UPSC प्रीलिम्स उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का आकंड़ा 315 रहा है। अर्थात योजना की वजह से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के बाद तमिलनाडु के 315 छात्र UPSC की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके और अब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
PM Vishwakarma Scheme 2025 – जाने पात्रता मापदंड और आवेदन प्रक्रिया @pmvishwakarma.gov.in
Post Office Monthly Income Scheme 27000: पति पत्नी पाएं हर महीने 27000 रुपए, बस करें ये छोटा सा काम
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025: आवश्यक दस्तावेज
- तमिलनाडु निवास प्रमाण पत्र
- अपना आधार कार्ड
- अपने शैक्षणिक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- सामुदायिक प्रमाण पत्र
- छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- छात्र का जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी और वैध मोबाइल नंबर
Tamil Nadu Naan Mudhalvan Scheme 2025 आवेदन किस प्रकार करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को naanmudhalvan.tn.gov.in में आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद में उन्हें मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन करना होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद में उन्हें लॉगिन कर रुचि के अनुसार कोर्स और प्रशिक्षण चुनना होगा। कोर्स और प्रशिक्षण जैसे विकल्प चुनने के बाद उन्हें योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा और सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
इस प्रकार तमिलनाडु राज्य के मेधावी और महत्वाकांक्षी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है परंतु भविष्य में कुछ करना चाहते हैं वह तमिलनाडु राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नान मुधलवन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और योजना के लाभार्थी बन प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।