Uttarakhand Rahveer Yojana 2025: घायलों की मदद करने पर मिलेगा 1 लाख का ईनाम

Uttarakhand Rahveer Yojana 2025: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को अब केंद्र सरकार की Rahveer Yojana के तहत पुरस्कार मिलेगा। राज्य स्तर पर भी 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही तीन नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे, जहां चयनित होने पर 1 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर नई Rahveer Yojana के तहत ही पुरस्कार देने के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड में अभी तक सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को जिला स्तर पर 5,000 रुपये और राज्य स्तर पर 10,000 रुपये का इनाम दिया जाता था। यह अमाउंट state government द्वारा दी जाती थी, लेकिन अब Central government ने Uttarakhand Rahveer Yojana 2025 शुरू की है। इसके तहत अब राज्य स्तर पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी देशभर के दस पदयात्रियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर से पदयात्रियों के नाम भेजे जाएंगे। उत्तराखंड के सहायक निदेशक (सड़क सुरक्षा) नरेश संघल ने बताया कि नई पैदल यात्री योजना लागू कर दी गई है। इसके लिए जिला स्तर से आवेदन आएंगे। इसके बाद पुरस्कार राशि का भुगतान किया जाएगा। Rahveer का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए भी किया जाएगा।

Uttarakhand Rahveer Yojana 2025
Uttarakhand Rahveer Yojana 2025

Uttarakhand Rahveer Yojana 2025: इस तरह होगा चयन

1 लाख के पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर सिलेक्शन किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख सचिव या सचिव गृह की अध्यक्षता में गठित समिति में DGP, DG-Health, Director-Traffic and Transport Commissioner सदस्य होंगे।

ये होगी ‘राहवीर’ की चयन प्रक्रिया

‘राहवीर’ के चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में एसएसपी, सीएमओ और आरटीओ सदस्य होंगे। चिन्हित व्यक्तियों की सूची हर माह परिवहन आयुक्त को भेजी जाएगी। पुरस्कार राशि राहवीर के खाते में ऑनलाइन जमा कर दी जाएगी।

राहवीर को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बड़ा बदलाव

पहले की तुलना में अब इस योजना में पुरस्कार राशि में वृद्धि की गई है।

स्तरपहले की राशिअब की राशि (2025)
जिला स्तर₹5,000₹25,000 (राज्य स्तर पर)
राज्य स्तर₹10,000नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे
राष्ट्रीय स्तरलागू नहीं₹1,00,000 तक

हेलमेट हुआ अनिवार्य, चौपाइयां वाहनों के लिए भी आए नए निर्देश

बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखते हुए हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।  उत्तराखंड परिवहन विभाग और उत्तराखंड यातायात विभाग ने मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाने का फैसला कर लिया है और अब संपूर्ण उत्तराखंड के वाहन चालकों के लिए नए नियम बनाए जा रहे हैं।

Rajasthan 5th Result 2025 Name Wise: राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी, नाम से करें चेक

Bhagya Lakshmi Yojana Registration 2025: सरकार दे रही बेटियों को ₹200000, भरें फॉर्म

एक्सीडेंट पर काबू पाने के नए कदम

जैसा कि हम सब जानते हैं बढ़ती हुई जनसंख्या के चलते रास्तों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है । कॉलेज में जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस में जाने वाले लोग अब अपने खुद के वाहन से जाना ज्यादा पसंद करते हैं । ऐसे में ज्यादा वाहनों की संख्या की वजह से रास्तों पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। हाल ही में परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं के बाद डेथ ऑडिट पेश किया था। इस डेथ ऑडिट के बाद कुछ सुधारात्मक कदम उठाने का निर्णय उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड परिवहन विभाग ने ले लिया है।

Uttarakhand Rahveer Yojana 2025 – मुख्य बातें संक्षेप में

  • योजना का उद्देश्य: सड़क हादसों में घायल की मदद करने वाले राहवीरों को सम्मानित करना।
  • राज्य पुरस्कार: ₹25,000
  • राष्ट्रीय पुरस्कार: ₹1,00,000
  • आवेदन: जिला स्तर पर किया जाएगा।
  • चयन: राज्य समिति द्वारा, फिर नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएंगे।
  • भुगतान: बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर।

लागू किये गए ट्रैफिक के नए नियम

संपूर्ण उत्तराखंड में यातायात संचालन को लेकर विभिन्न नई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत दो पहिया वाहन में वाहन चलाने वाले के साथ-साथ पीछे बैठने वाली सवारी को भी अब हेलमेट पहनना होगा । इसके अलावा चौपाइयां वाहनों में सीट बेल्ट बांधने पर अनिवार्यता लागू की गई है।  चौपाइयां वाहन के अंतर्गत गाड़ी चलाने वाले के अलावा सामने की सीट पर बैठे हुए बगल वाले व्यक्ति को भी अब सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है अन्यथा इन दोनों ही परिस्थितियों में वाहन चालक से भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

हाईटेक गैजेट्स से होगी ट्रैफिक की निगरानी

हाल ही में उत्तराखंड की मुख्य सचिव श्री राधा रतूड़ी जी ने परिवहन विभाग के साथ एक मीटिंग की थी जिसमें परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं के बाद किये गए डेथ ऑडिट के फल स्वरुप कुछ सुधारात्मक कदमों पर रिपोर्ट पेश की गई । इस रिपोर्ट के अंतर्गत समूची परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की गई और सभी समिति के लोगों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया की संपूर्ण उत्तराखंड में अब परिवहन नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति से फेसलेस चालान भी वसूला जाएगा । इसके अलावा राज्य की सीमाओं और सभी मुख्य मार्गों पर उच्च क्वालिटी के कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे।

चलाये जाएंगे जागरूकता अभियान

उत्तराखंड राज्य सरकार और परिवहन विभाग द्वारा इस बैठक में यह निर्णय लिया गया के संपूर्ण उत्तराखंड के सभी शहरों में ट्रैफिक मॉनिटरिंग को ड्रोन कैमरा के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा । वहीं ए एम पी आर कैमरा की मदद से ट्रैफिक व्यवस्था और चालान के निर्देश दिए जाएंगे।  इसके अलावा हफ्ते में एक दिन स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंध में जागरूक भी किया किया जाएगा । इसके लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों में हफ्ते में एक दिन जागरूकता अभियान चलाने होंगे । इसके अलावा सभी ट्रैफिक सिग्नल को ए एनपीआर और आरएलव्हीडी सिस्टम अपग्रेड कर दिया जाएगा जिससे कि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।

UP Pension Payment 2025: अप्रैल मई जून की पेंशन का 3000 रुपये चेक करें

Uttarakhand Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2025: कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी 600 से लेकर 1200 तक की स्कॉलरशिप

सभी जिलों में आंबटित किये जायेंगे जरूरी उपकरण

उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी ने उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में ड्रोन सेवाओं की व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल कैमरा, हाईटेक मोटर बाइक, कैमरा के साथ ज्यादा स्पीड साइन बोर्ड ,डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड, वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाने और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए बॉडी वन कैमरा ,एल्कोमीटर, ब्रीथ एनालाइजर ,पोर्टेबल साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपकरण उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी है।

जीरो एक्सीडेंट राज्य बनेगा उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का मुख्य उद्देश्य है उत्तराखंड को जीरो एक्सीडेंट राज्य के रूप में दुनिया के सामने लाना। उत्तराखंड राज्य की सरकार का मुख्य लक्ष्य यह है कि अगले कुछ समय तक उत्तराखंड में जितना हो सके एक्सीडेंट पर काबू पाया जाए ताकि उत्तराखंड जीरो एक्सीडेंट राज्य बनाया जा सके। इसी वीजन को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के सुरक्षात्मक कार्य भी करने का निर्णय उत्तराखंड सरकार ले चुकी है।

इसमें संपूर्ण उत्तराखंड के रास्तों पर क्रैश बैरियर लगाना ,रोड इंडिकेटर और रोड ब्लैक स्पॉट लगाना ,रेडियम लाइटस, सुरक्षा लाइट्स, पोल लाइट्स, सोलर लाइटस लगाना इत्यादि सुधारात्मक कार्य करने पर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इसके अलावा रास्तों पर पैराफिट और कॉशनरी साइन बोर्ड, रोड फर्नीचर, रोड मार्किंग आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम भी जल्द ही उठाए जाने का निर्णय लिया गया है।

घायलों की मदद के लिए भी की गई नई व्यवस्था

पाठको की जानकारी के लिए बता दे इस सारे प्रक्रिया में उत्तराखंड सरकार ने एक्सीडेंट अथवा सड़क हादसे में घायल होने वाले व्यक्तियों के लिए भी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने का निर्णय लिया है । वहीं जल्द से जल्द घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना ,एंबुलेंस की व्यवस्था करना ,रक्त उपलब्ध कराना इन सब के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया जा चुका है। वर्ष 2024 से 26 के बीच में इस सबके लिए उत्तराखंड सरकार 10 लाख रुपए तक का बजट पारित कर चुकी है ताकि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द उपचार मिल सके।

निष्कर्ष Uttarakhand Rahveer Yojana 2025

कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड यातायात विभाग ने आखिरकार परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के बाद किया गए डेथ ऑडिट के फल स्वरुप यह महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय ले लिया है जिससे संपूर्ण उत्तराखंड में ट्रैफिक संयोजित किया जाएगा । वही कोशिश की जाएगी कि उत्तराखंड को जीरो एक्सीडेंट राज्य बनाया जा सके जिसके अंतर्गत विभिन्न कदम उठाने  भी शुरू किये जा चुके हैं।

govtschemes.co

FAQs about Uttarakhand Rahveer Yojana 2025

Uttarakhand Rahveer Yojana 2025 क्या है?

यह एक सरकारी योजना है जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले ‘राहवीर’ को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है।

Rahveer Yojana के तहत कितना पुरस्कार मिलेगा?

राज्य स्तर पर: ₹25,000 का पुरस्कार
राष्ट्रीय स्तर पर: चयनित राहवीरों को ₹1 लाख का पुरस्कार

पहले कितनी पुरस्कार राशि दी जाती थी?

जिला स्तर पर: ₹5,000
राज्य स्तर पर: ₹10,000

पुरस्कार राशि कैसे दी जाएगी?

चयनित ‘राहवीर’ के बैंक खाते में पुरस्कार राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

क्या इस योजना के लिए कोई आवेदन करना होगा?

हां, जिला स्तर से आवेदन मांगे जाएंगे। योग्य व्यक्तियों का चयन कर सूची राज्य परिवहन आयुक्त को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *