Delhi ITI Admission Form 2025

Delhi ITI Admission Form 2025: दिल्ली में रहने वाले वे सभी छात्र जो 8 वीं और 10 वीं के बाद एक बेहतरीन रोजगार की तलाश में है और चाहते हैं कि वह एक ऐसा कोर्स करें जहां से उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें किसी तकनीकी क्षेत्र में सीधा जॉब मिल जाए तो ITI एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जी हां, दिल्ली राज्य का ITI प्रशिक्षण संस्थान एक विशिष्ट अवसर लेकर आया है।

वह सभी छात्र जो वर्ष 2025 में ITI में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने एक महत्वपूर्ण Delhi ITI Admission Notification 2025 जारी किया है जिसके अंतर्गत वे सभी छात्र जो अपने पसंदीदा ट्रेड में टेक्निकल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह समय रहते ही यहां आवेदन प्रक्रिया (Delhi ITI Admission Form 2025) पूरी कर सकते हैं और अपने मनपसंद ट्रेड में प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं।

Delhi ITI Admission Form 2025
Delhi ITI Admission Form 2025

Delhi ITI Admission 2025 Important Dates

जैसा कि हमने बताया Delhi ITI 2025 के लिए छात्र अपने मनपसंद ट्रेड में तकनीकी प्रशिक्षण  प्राप्त करने हेतु Delhi ITI Registration 2025 प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं जिसके लिए तिथि वार विवरण इस प्रकार जरूर जारी किया गया है

EventsDates 2025 (Announced)
Online application form starts from2nd June 2025
Deadline for application submission2nd July 2025
End dates for fee submission2nd July 2025
Publishing of rank list7th July 2025
Display of final rank listJuly 2025
1st seat allotmentJuly 2025
Reporting at ITI for first round July 2025
2nd round seat allotmentAugust 2025
Reporting at ITI for second roundAugust 2025
3rd round seat allotmentAugust 2025

SBI Senior Citizen Scheme 2025: केवल ₹1 लाख जमा पर ₹44,000 का मुनाफा, आज ही करें निवेश

PM SVANidhi Scheme 2025 भारत के माइक्रो और स्ट्रीट वेंडर्स का मार्गदर्शन

Post Office Time Deposit Scheme 2025: पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल स्कीम, आज ही करें निवेश

Delhi ITI trades and seat matrix 2025

 दिल्ली ITI संस्थान में उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है यह क्षेत्र इस प्रकार से हैं

  • इंजीनियरिंग ट्रेड:  इलेक्ट्रीशियन ,फिटर, वेल्डर ,मशीनीस्ट ,मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इत्यादि
  • नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड: सिलाई, तकनीक ,कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफी, ग्राफिक्स, ड्राफ्टमैन इत्यादि

ITI Delhi Eligibility Criteria 2025

 आईटीआई 2025 में पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी जरूरी है।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम 8 वीं या 10 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है ।
  • आवेदक का पिछली कक्षा में 40% से अधिक अंक होना आवश्यक है।
  • आवेदक का गणित और विज्ञान विषय होना अनिवार्य है ।
  • इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।
Delhi ITI Admission Form 2025

How to Fill Delhi ITI Admission Form 2025?

Delhi ITI Apply Online 2025 करने के लिए सबसे पहले छात्रों को ITI दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इस आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें New Candidate Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद उन्हें Delhi ITI Admission Form 2025 भरना होगा।
  • ITI Delhi Online Form 2025 भरने के बाद छात्रों को सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे और ₹200 के शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

Delhi ITI Admission 2025 Schedule

Delhi ITI Selection Process

ITI संगठन में छात्रों का चयन उनके कक्षा 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाता है। हालांकि ITI में आठवीं कक्षा के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं परंतु प्राथमिकता 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को दी जाती है। इसके पश्चात 10वीं और 12वीं में हासिल किए गए अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है और काउंसलिंग के माध्यम से सीट आंबटन किया जाता है।

इस प्रकार वे सभी छात्र जो 8वीं, 10 वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात एक निश्चित रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं और इस रोजगार प्राप्ति के लिए टेक्निकल प्रशिक्षण हासिल कर तैयार होना चाहते हैं वह दिल्ली ITI में प्रवेश Delhi Government ITI Admission 2025 प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्रों  itidelhi.admissions.nic.in इस वेबसाइट पर वीज़िट करना होगा।

CSIR NAL Recruitment 2025 Apply Link, 10वीं और ITI पास करें आवेदन, अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025

Bhagya Lakshmi Yojana Registration 2025- सरकार दे रही बेटियों को ₹200000, ऐसे भरें फॉर्म!

Jharkhand Abua Awas Yojana 2025: सरकार दे रही फ्री में तीन कमरों का पक्का घर

FAQs about Delhi ITI Admission Form 2025

Has the Delhi ITI 2025 admission begun?

Yes, the Delhi ITI 2025 registration process started on June 2, 2025

What is the Delhi Government ITI Admission 2025 Last Date?

2 July 2025

Do I need to apply individually for different trades?

No, only a single registration will be done for all trades and for all Government ITI’s.

What is the ITI Delhi Admission Application Fee?

Candidates will have to pay Rs. 200/- as application fee which will be non-refundable.

How the selection will be made?

The selection of candidates will be purely on the basis of merit of qualifying exam.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *