PM Scholarship 2025: देशभर में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। केंद्र सरकार कोशिश कर रही है कि सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें बेहतर तथा उच्च शिक्षण की ओर अग्रसर किया जा सके । इसी क्रम में केंद्र सरकार देश भर के सभी बच्चों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी श्रृंखला में हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा PM Scholarship 2025 संचालित की जा रही है । इस PM Scholarship 2025 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है जिसके अंतर्गत संपूर्ण सुरक्षा विभाग और सैन्य बल के बच्चों को योजना का लाभ दिया जाता है।
जैसा कि हमने आपको बताया Pradhan Mantri Scholarship Scheme 2025 केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत देशभर के केंद्रीय सैनिक, रक्षा सचिवालय ,भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ,रक्षा मंत्रालय के द्वारा देशभर के सशस्त्र पुलिस बल पुलिसकर्मी और केंद्रीय सैनिक बलों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत वे सभी बच्चे जिनके अभिभावक केंद्रीय सुरक्षा बल ,राज्य पुलिस बल तथा असम राइफल्स डिपार्टमेंट में तैनात थे और अब वह शहीद हो चुके हैं अथवा ड्यूटी पर कार्यवाही के दौरान विकलांग हो चुके हैं उन्हें शामिल किया जाता है।
PM Scholarship 2025 लाभ
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2025 के अंतर्गत केंद्रीय सशस्त्र बल ,असम राइफल्स और राज्य पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं अथवा ड्यूटी देते वक्त कार्यवाही के दौरान विकलांग हो चुके हैं और अब कमाने की अवस्था में नहीं है ऐसे सभी जवानों के बच्चों को व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है । इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया गठित की जाती है और सभी बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें 4 से 5 वर्ष के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाता है।
Nikon Scholarship Yojana Form: 12वीं पास को 1 लाख की स्कॉलरशिप, भरें फॉर्म
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना छात्रवृत्ति राशि
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करीबन 2000 छात्रों का चयन किया जाता है। इन 2000 छात्रों में से 50% लड़के और 50% लड़कियों का चयन किया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक बालिका आवेदनकर्ता को ₹3000 की छात्रवृत्ति दी जाती है । वहीं प्रत्येक लड़के को 2500 रुपए की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत नक्सली और आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को 500 अन्य छात्रवृत्तियों में भी जोड़ा जाता है जिसमें 50% लड़के और 50% लड़कियों का चयन किया जाता है।
PM स्कॉलरशिप योजना छात्रवृत्ति के अंतर्गत पूरे किए जाने वाले पाठ्यक्रम
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना छात्रवृत्ति (PM Scholarship 2025) के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक तथा तकनीकी पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए चार से पांच वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाती है । इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र-छात्राएं एमबीबीएस ,बीडीएस ,एमएस ,बीएचएमएस ,बीएससी ,बी फार्मा, नर्सिंग ,डॉक्टरी ,फार्मेसी जैसे विभिन्न कोर्सेज पूरे कर सकते हैं। वहीं छात्र-छात्राएं चाहें तो प्रबंधन संबंधित पाठ्यक्रम अर्थात BBA MCA जैसे विभिन्न कोर्सेज भी पूरी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना पात्रता मापदंड
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ताओं को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जांचने आवश्यक है। इस योजना के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक और भूतपूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत वे सभी बालक आवेदन कर सकते हैं जो अंडरग्रैजुएट कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिला ले चुके हैं।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालक के परिवार से अभिभावक देश के सैन्य विभाग में कार्यरत होना चाहिए अथवा सेवानिवृत्ति होना आवश्यक है । इस योजना के अंतर्गत शहीदों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत लैटरल एंट्री और एकीकृत पाठ्यक्रम वाले बच्चों को योजना का लाभार्थी नहीं बनाया जाता । इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बच्चे 12वीं में 60% से अधिक अंक हासिल किए होने जरूरी है।
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना आवश्यक दस्तावेज
PM Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदक छात्र-छात्रा को निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने होंगे – आवेदक का आधार कार्ड, आवेदक का 12वीं का प्रमाण पत्र, आवेदक के सैनिक पिता का सैन्य सेवा का प्रमाण पत्र, आवेदक के सैनिक पिता के संपूर्ण सैन्य दस्तावेज, आवेदक का बोनाफाइड सर्टिफिकेट, आवेदक छात्र के प्रिंसिपल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट , आवेदक का शैक्षिक विवरण, आवेदक का वैध मोबाइल नंबर, आवेदक का वैध मेल आईडी
DFCCIL Admit Card 2025 Download (Link): डाउनलोड करें हॉल टिकट, एग्जाम डेट 10 और 11 जुलाई 2025
National Scholarship Portal 2025-26: Application Dates, Eligibility, Benefits and New Updates
प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
PM Scholarship 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा . सबसे पहले आवेदक को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक छात्र को लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
PM Scholarship Portal 2025 पर लॉगिन करने के बाद आवेदक को पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को PM Scholarship 2025 आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी छात्र-छात्राएं जो प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना 2025 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं वह आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।